उत्तराखंड ब्रेकिंग: यहां हुआ दर्दनाक हादसा , खाई में गिरा बोलेरो वाहन ,एक की मौत -दो घायल

उत्तराखंड ब्रेकिंग: यहां हुआ दर्दनाक हादसा , खाई में गिरा बोलेरो वाहन ,एक की मौत -दो घायल

 

चम्पावत: उत्तराखंड के चंपावत जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है रविवार देर शाम को करीब 5:00 बजे चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग-09 पर बाराकोट सन्तोला के पास एक बोलेरो गाड़ी सड़क से नीचे जा गिरी। हादसे में कार चालक की मौत हो गई। बोलेरो में तीन लोग सवार थे। जिनमें चालक की अस्पताल ले जाते हुए मौत हो गई। अन्य दो घायलों का उपचार चल रहा है।

जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र चंपावत से प्राप्त सूचना के अनुसार बाराकोट के पास एनएच में बोलेरो संख्या यूके 05 टीए -7077 खाई में जा गिरी हादसे में बोलेरो जीप में तीन लोग सवार थे, जिसमें से तीनों घायलों को तत्काल निजी वाहन से उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट भेजा गया। जिसमें चालक रमेश जोशी पुत्र लक्ष्मी दत्त जोशी उम्र 40 वर्ष की हॉस्पिटल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। जिसके शव का पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। दो लोगों का उपचार उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट में हो रहा है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Group Join Now

प्राप्त सूचना के अनुसार बोलेरो जीप में रमेश जोशी पुत्र लक्ष्मी दत्त जोशी वाहन चालक निवासी मल्लापुर बाराकोट, प्रकाश जोशी पुत्र त्रिलोचन जोशी निवासी मल्लापुर बाराकोट और कुरैशी पुत्र स्माइलउद्दीन निवासी ग्राम जिला पिथौरागढ़ सवार थे।

champawat news

Leave a Reply