पांच किलो से अधिक चरस के साथ नशे का सौदागर गिरफ्तार- Nainital News

पांच किलो से अधिक चरस के साथ नशे का सौदागर गिरफ्तार- Nainital News

ख़बर शेयर करें –

Nainital News: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट के दिशा निर्देशन में जिले में चलाए जा रहे नशे के खिलाफ अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली पुलिस ने पांच किलो से अधिक चरस के साथ एक नशे के सौदागर को दबोचा।

जिले भर में नशे के सौदागरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है जिससे एक के बाद एक नशे के तस्कर सलाखों के पीछे जा रहे हैं। इसी क्रम में रामनगर पुलिस को चेकिंग के दौरान एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है जिसमें पुलिस द्वारा 5 किलो 400 ग्राम चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्कर ने पूछताछ में अपना नाम शाहरुख पुत्र रईस अहमद निवासी भगवान दास की चक्की के पास गुलरघट्टी, रामनगर जिला नैनीताल बताया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

बताते चलें कि जनपद में जनपद को नशा मुक्त बनाने के लिए एसएसपी पंकज कुमार भट्ट द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाकर तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। आदेशानुसार पुलिस लगातार जनपद में नशे के सौदागरों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में एसीपी क्राइम डॉक्टर जगदीश चंद्र एवं एस0पी0सिटी हरबन्स सिंह, क्षेत्राधिकारी रामनगर बलजीत सिंह भाकुनी के पर्यवेक्षण में अरुण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर के नेतृत्व में थाना स्तर गठित ANTE टीम लगातार अपने क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चला रही है।

इसी क्रम में दिनांक 13.03.23 को व0उ0नि0 अनीश अहमद मय टीम के थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0 एफ आई आर नं0 32/23 धारा 324/341/504 भादवि के अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में गए हुवे थे। जब पुलिस टीम उपरोक्त अभियोग में नामजद अभियुक्तगणों की तलाश करते हुए अभियुक्तगणों के गुलरघट्टी स्थित घर पहुंचे तो घर के बाहर एक व्यक्ति खड़ा दिखायी दिया । जो पुलिस की गाड़ी को देखकर भागने लगा ,उक्त व्यक्ति के कन्धे पर एक काले रंग का बैग टंगा था , पुलिस द्वारा तत्काल ही उक्त व्यक्ति के पास पहुंचकर उसे पकड़े लिया । बैग के बारे में सख्ती से पूछा तो उसने बैग में चरस होना बताया जिस पर श्रीमान क्षेत्राधिकारी रामनगर के समक्ष बैग की तलाशी ली गयी तो बैग में से 5 किलो 400 ग्राम चरस बरामद हुयी । जिसके बाद अभियुक्त शाहरुख को गिरफ्तार कर व चरस को कब्जे पुलिस लेकर अभियोग पंजीकृत कराया गया ।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Group Join Now

एस एस पी द्वारा गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को 5000 रुपये के नगद ईनाम की घोषणा की गयी है। गिरफ्तारी टीम SHO अरुण कुमार सैनी ,SSI अनीश अहमद , SI कश्मीर सिंह , SI रेनू सिंह ,हे0कानि0 हेमन्त सिंह ,कानि0 गगन भण्डारी ,कानि0 संजय सिंह ,कानि0 विजेन्द्र सिंह ,म0कानि0 मेघा विष्ट आदि मौजूद रहे।


Leave a Reply