ख़बर शेयर करें –
Haldwani News, Railway Big Update: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर है कि रेलवे प्रशासन ने घने कोहरे को देखते हुए उत्तराखंड से आवागमन करने वाली कई ट्रेनों को लंबी अवधि के लिए निरस्त किया है ,रेलवे प्रशासन ने अपने जारी आदेश में कहा है कि काठगोदाम से कानपुर जाने वाली कानपुर काठगोदाम वीकली एक्सप्रेस ट्रेन 12 फेरों के लिए 3 दिसंबर से 25 फरवरी तक निरस्त रहेगी, इसके अलावा ऋषिकेश जम्मू तवी 14605 साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन 13 फेरों के लिए दो दिसंबर से 24 फरवरी तक निरस्त की गई है। वापसी में इन दोनों ट्रेनों का संचालन काठगोदाम कानपुर के बीच निरस्त रहेगा।
इसके अलावा लालकुआं से अमृतसर तक जाने वाली 14615 लालकुआं अमृतसर साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन 1 दिसंबर से 13 फेरों के लिए दोनों तरफ से 23 फरवरी तक निरस्त की गई है। रेलवे से आ रही खबरों के अनुसार 12 228 दून हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन बुधवार और शनिवार को चलने वाली 4 दिसंबर से 26 फेरों के लिए 1 मार्च तक निरस्त की गई है. रेलवे के अनुसार 15059 आनंद विहार लालकुआं दो दिन चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन 3 दिसंबर से 27 फरवरी तक 26 फेरों के लिए दोनों तरफ से निरस्त की गई है।
काठगोदाम हावड़ा के मध्य चलने वाली 13019 बाघ एक्सप्रेस ट्रेन हावड़ा काठगोदाम एक्सप्रेस दिसंबर में तेरह फेरों के लिए से हावड़ा से रविवार तथा काठगोदाम से मंगलवार के दिन 1 दिसंबर से 25 फरवरी 2025 तक निरस्त रहेगी. साथ ही रेलवे ने 15036 काठगोदाम दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन सोमवार बृहस्पतिवार तथा शनिवार को तीन दिसंबर से 27 फरवरी तक 38 फेरों के लिए निरस्त रहेगी. साथ ही 15 119 बनारस सिटी देहरादून सोमवार बृहस्पतिवार तथा शनिवार को चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन 38 फेरों के लिए 2 दिसंबर से 27 फरवरी तक निरस्त रहेगी।
बढ़ते कोहरे को देखते हुए रामनगर मुरादाबाद 25036 और 25035 मंगलवार बृहस्पतिवार और शनिवार को चलने वाली यह ट्रेन भी 3 दिसंबर से 27 फरवरी तक तथा 15074 टनकपुर सिंगरौली बुधवार को 5 दिसंबर से 27 फरवरी तक तथा सिंगरौली से टनकपुर को आने वाली 15073 5 दिसंबर से 27 फरवरी तक 13 फेरों के लिए मंगलवार को तथा 15076 टनकपुर शक्तिगढ़ मंगलवार और शनिवार को 25 फेरों के लिए 3 दिसंबर से 25 फरवरी तथा 15075 शक्तिगढ़ टनकपुर बुधवार और रविवार को 25 फेरों के लिए 4 दिसंबर से 26 फरवरी तक निरस्त रहेगी ,अग्रिम आदेश मध्य प्रदेश रेलवे प्रशासन द्वारा जारी की जाएगी।