ख़बर शेयर करें –
Haldwani News: हल्द्वानी में मानसिक दिव्यांग युवती से सामूहिक दुष्कर्म के दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिनमें एक आरोपी ई-रिक्शा तो दूसरा पिकअप चालक है। दोनों ने घटना को पिकअप में अंजाम दिया था। आज दोनों आरोपियों की कोर्ट में पेशी होगी।
गौरतलब है कि मुखानी थाना क्षेत्र निवासी मानसिक रूप से बीमार 20 वर्षीय युवती 26 नवंबर को दोपहर डेढ़ बजे घर से निकलने के बाद रास्ता भटक गई। देरशाम तक घर नहीं पहुंचने पर परिजन थाने पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और दूसरे दिन युवती को बरामद कर लिया। मामले में शनिवार को मामले में युवती की मां ने थाने में लिखित तहरीर दी। बताया कि उनकी बेटी घबराई हुई है। बेटी ने पूछताछ में बताया कि ई-रिक्शा में बैठाकर उसे चालक जबरन मंडी क्षेत्र गया। यहां उसने अपने दोस्त के साथ पिकअप में लेकर बारी-बारी से दुष्कर्म किया।
एसओ मुखानी विजय मेहता ने बताया कि दोनों आरोपियों को मंडी इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। बताया कि आरोपी ई-रिक्शा चालक रवि साहू निवासी इंदिरानगर, वनभूलपुरा यही मानसिक रूप से बीमार युवती को मंडी क्षेत्र में ले गया था। इसके बाद उसने अपने दोस्त पिकअप चालक लवलेश मूल निवासी ग्राम कठोगन, थाना खागा, फतेहपुर उत्तर प्रदेश व हाल धान मिल बरेली रोड को बुलाया। जहां दोनों ने युवती को हैवानियत का शिकार बनाया। एसओ ने बताया कि आरोपियों को सोमवार को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया जाएगा। मामले की विवेचना एसआई दीपा जोशी ने की।