ख़बर शेयर करें –
चंपावत। बनबसा आर्मी परिसर में भर्ती रैली के दूसरे चरण में 1 दिसंबर से 6 दिसंबर 2024 तक अग्निवीर भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा और अभिलेखों का सत्यापन हो रहा है।
अग्निवीर भर्ती के दूसरे दिन सोमवार को पिथौरागढ़ जिले की शेष तहसीलो और जनपद चंपावत की समस्त तहसीलों के युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
सोमवार को अग्निवीर की जीडी केटेगिरी की रैली में कुमाउं के पिथौरागढ़ जिले की शेष तहसीलों तथा चंपावत जिले की सभी तहसीलों के लगभग 1500 अभ्यर्थियों को किस्मत आजमाने का मौका मिला।
इस संबंध में आवश्यक जानकारी देते हुए सेना भर्ती अधिकारी राहुल मेलगे ने बताया की सुबह दौड़ हुई। दौड़ मे सफल हुए अभ्यर्थियों की शरीरिक दक्षता परीक्षा हुई। पात्र अभ्यर्थियों की जांच की गई। साथ सभी दौड़ में पास अभ्यर्थियों का दस्तावेजों की जांच की गई।