उत्तराखंड के इन जिलों में भारी बारिश के आसार, अलर्ट जारी – UTTARAKHAND RAIN ALERT

देहरादून मौसम विभाग
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Group Join Now

देहरादून मौसम विभाग ने आज बारिश की संभावना जताई है. साथ ही ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

देहरादून: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज आज बदल सकता है. मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई पर्वतीय जिलों में बारिश की संभावना जताई है. अगर मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच साबित होती है तो लोगों को चिलचिलाती गर्मी से निजात मिलेगी. साथ ही तापमान में गिरावट आ सकती है. बारिश को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर लोगों को सचेत रहने की अपील की है.

देहरादून मौसम विभाग के मुताबिक आज प्रदेश के के पर्वतीय और मैदानी जिलों के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने राज्य के देहरादून , पौड़ी, नैनीताल और चंपावत जिले में कहीं-कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि , तीव्र बारिश का दौर, झक्कड़ (50-60 किमी/ घंटा, अधिकतम 70 किमी/ घंटा) से चलने का पूर्वानुमान जताया है. हरिद्वार व उधम सिंह नगर जिले में कहीं-कहीं गरज के साथ आसमानी बिजली, (50-60 किमी/ घंटा, अधिकतम 70 किमी/ घंटा) से चलने का अंदेशा जताया है.

राज्य के अन्य जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि, तीव्र बारिश का दौर, झोंकेदार हवाएं (40-500 किमी/ घंटा) का संभावना जताई है. जिसके लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं बात राजधानी देहरादून की करें तो यहां आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. एक से दो दौर हल्की से मध्यम बारिश, गरज और आकाशीय बिजली चमकने के साथ हो सकती है. वहीं झोंकेदार हवाएं (50-60 किमी/ घंटा) से चलने की संभावना है. वहीं अधिकतम व न्यूनतम तापमान 32°C से 21°C के लगभग रहने की संभावना है. ऐसे में लोगों को मौसम विभाग ने सतर्क रहने की अपील की है.

Leave a Reply