उत्तराखंड- प्रदेश का माणा गांव बना देश का पहला गांव , सीएम धामी ने दी बधाई

उत्तराखंड- प्रदेश का माणा गांव बना देश का पहला गांव , सीएम धामी ने दी बधाई

ख़बर शेयर करें –

Uttarakhand News: उत्तराखंंड के चमोली जिले में स्थित ”माणा” गांव अब अंतिम नहीं बल्कि देश का पहला गांव होगा। इसके लिए सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) द्वारा सीमांत गांव ”माणा” के प्रवेश द्वार पर देश के अंतिम गांव की जगह पहले गांव का साइन बोर्ड भी लगा दिया गया है। बदरीनाथ धाम से करीब तीन किलोमीटर दूर माणा देश का पहला गांव बन गया है।

गौरतलब है कि 21 अक्टूबर 2022 को माणा में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा माणा को भारत के अन्तिम गांव की बजाय देश का पहला गांव कहे जाने पर मुहर लगाते हुए कहा कि ‘‘अब तो उनके लिये भी सीमाओं पर बसा हर गांव देश का पहला गांव ही है। पहले जिन इलाकों को देश के सीमाओं का अंत मानकर नजर अंदाज किया जाता था, हमने वहां से देश की समृद्धि का आरंभ मानकर शुरू किया। लोग माणा आएं, यहां डिजिटल टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया जा रहा है।’’ इससे पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 वीं सदी के तीसरे दशक को उत्तराखण्ड का दशक बता चुके हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Group Join Now

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश के सीमावर्ती क्षेत्र आज वास्तव में और अधिक जीवंत हो रहे हैं। इसके लिये वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम की शुरूआत की गई है। उन्होंने कहा कि वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम का उद्देश्य सीमावर्ती गांवों का विकास करना, ग्रामवासियों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाना, स्थानीय संस्कृति, पारंपरिक ज्ञान और विरासत को बढ़ावा देकर पर्यटन क्षमता का लाभ उठाना और समुदाय आधारित संगठनों, सहकारी समितियों और गैर सरकारी संगठनों के माध्यम से एक गांव एक उत्पाद की अवधारणा पर पर्यावरण स्थायी पर्यावरण-कृषि व्यवसायों को विकसित करना है।

Leave a Reply