हल्द्वानी- नशा मुक्ति केंद्र की खिड़की तोड़कर 19 नशेड़ी फरार

हल्द्वानी- नशा मुक्ति केंद्र की खिड़की तोड़कर 19 नशेड़ी फरार

ख़बर शेयर करें –

  • जांच में जुटी पुलिस

Haldwani News: हल्द्वानी के एक नशा मुक्ति केंद्र से बड़ी खबर सामने आ रही है यहां कमलुवागांजा क्षेत्र में संचालित साईं नशामुक्ति केंद्र में इलाज करा रहे 19 युवक खिड़की तोड़कर फरार हो गए। नशामुक्ति केंद्र से भागने से पहले युवकों ने वहां पर जमकर उत्पात भी मचाया। केंद्र संचालक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। फरार हुए युवकों में चार पर मुकदमे भी दर्ज हैं।

घटनाक्रम के मुताबिक कमलुवागांजा क्षेत्र में साईं नशामुक्ति केंद्र संचालित हो रहा है। वर्तमान में केंद्र में 39 नशेड़ी युवक अपना उपचार करा रहे हैं। बीती केंद्र में कई युवकों ने जमकर उत्पात मचाया था जिसके बाद 19 युवक खिड़की तोड़कर मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है इन युवकों ने स्टोर कीपर को स्टोर रूम से बाहर खींचा और उसके बाद सिलेंडर और कुर्सी आदि की मदद से स्टोर रूम की खिड़की तोड़ फरार हो गए। नशा मुक्ति केंद्र से एक साथ 19 युवकों के फरार होने से अफरार-तफरी मच गई।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Group Join Now

केंद्र संचालक ने मामले की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर युवकों की तलाश शुरू कर दी है। नशा मुक्ति केंद्र से जो युवक फरार हुए हैं उनमें नैनीताल जिले के साथ ही बाहरी राज्यों के युवक भी भर्ती हैं। फरार 19 युवकों में से 4 युवकों खिलाफ मुकदमे भी दर्ज हैं।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply