Uttarakhand: मुजफ्फरनगर के युवक ने बनाया पहाड़ का फर्जी जन्म प्रमाण पत्र , ऐसे हुआ खुलासा

Uttarakhand: मुजफ्फरनगर के युवक ने बनाया पहाड़ का फर्जी जन्म प्रमाण पत्र , ऐसे हुआ खुलासा

ख़बर शेयर करें –

Pithoragarh News: उत्तराखंड में इन दिनों पुलिस प्रशासन द्वारा सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा चलाए गए सत्यापन अभियान में बड़े फर्जी वाले का खुलासा हुआ।

मुजफ्फरनगर के शिकारपुर निवासी साजिद ने पिथौरागढ़ के भाटकोट के पते पर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनवा लिया और आराम से जिला मुख्यालय के शास्त्री मार्केट में कपड़े की दुकान चलाने लगा।

नगर में चल रहे सत्यापन अभियान के दौरान यह मामला पकड़ में आया कि साजिद वर्ष 2014 में पिथौरागढ़ आया और उसने अपना जन्म वर्ष 2004 में पिथौरागढ़ के भाटकोट में होना दर्शाते हुए फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनवा दिया।

ऐसे खुला मामला

जन्म प्रमाण पत्र पर भाटकोट ग्राम पंचायत विकास अधिकारी की मोहर लगी थी। जबकि भाटकोट क्षेत्र नगरपालिका के अंतर्गत आता है और नगर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इलाकों का जन्म प्रमाण पत्र नगर पालिका परिषद ही जारी करती है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Group Join Now

शक होने पर जांच की तो फिर राज खुल गया कि उसे गैस कनेक्शन के लिए जन्म प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ी थी और उसने गांधी चौक में सब्जी की दुकान चलाने वाले अपने मित्र फहीम से संपर्क किया तो फहीम ने उसे विमल नाम के युवक से मिलाया था।

बहरहाल उप जिलाधिकारी सदर अनुराग आर्य ने बताया कि फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने के मामले में कोतवाली पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं और फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनवाने में मदद करने वाले दो और लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

गौरतलब है कि आजकल बाहरी लोगों के सत्यापन का अभियान चलाया जा रहा है, उसी दौरान यह मामला पकड़ में आया।

एसडीएम अनुराग आर्य ने कहा कि सभी बाहरी लोगों के सत्यापन के लिए प्रपत्रों की जांच की जा रही है और यह कार्यवाही जारी रहेगी।

Leave a Reply