देहरादून: त्यूणी अग्निकांड , मुख्यमंत्री ने की मुआवजे की घोषणा , डीएम ने लिया घटनास्थल का जायजा

ख़बर शेयर करें –

Dehradun News: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने त्यूनी अग्निकांड के मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख सहायता राशि देने की घोषणा की है। वहीं दूसरी तरफ जिलाधिकारी ने घटनास्थल का जायजा लेने के साथ ही राहत बचाव कार्यों में लापरवाही पर नायब तहसीलदार को निलंबित कर दिया है। इसके अलावा अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
जिलाधिकारी सोनिका और डीआईजी देहरादून दलीप सिंह कुंवर ने राजकीय चिकित्सालय त्यूनी पंहुचकर घायलों का हालचाल जाना तथा संबंधित चिकित्सकों को घायलों के बेहतर इलाज के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। लोगो की शिकायत के आधार पर व्यवस्थाओं का भी जायजा भी लिया।जिलाधिकारी सोनिका के मुतबिक घटना की विस्तृत जांच के निर्देश दे दिए गए है।

गौरतलब है कि जिला मुख्यालय देहरादून से 180 किलोमीटर सीमांत त्यूणी गेट बाजार के पास लकड़ी व पत्थर से निर्मित तीन मंजिला भवन में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। गुरुवार को मकान में लगी भीषण आग की चपेट में आने से कमरे के अंदर खेल रही चार बालिकाओं की दर्दनाक मौत हो गई।

दो के शव बरामद कर लिए गए हैं और दो शवों की तलाश जारी है। आग लगने की वजह मकान के अगले हिस्से में खोले गए ढाबे में गैस रिसाव होना बताया जा रहा है। इस दर्दनाक हादसे में जाक्टा निवासी दंपति की एक पुत्री और तीन अन्य बालिकाएं इनके रिश्तेदारों की बताई जा रही है।

लकड़ी व पत्थर से निर्मित तीन मंजिला मकान में भीषण आग लगने से कमरे के अंदर फंसी चार बालिकाओं में से दो के शव एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू कर बरामद कर लिए। जबकि दो अन्य बालिकाओं के शव तलाशने को सर्च अभियान चल रहा है। जिलाधिकारी सोनिका, डीआईजी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप कुंवर, एसपी देहात कमलेश उपाध्याय समेत कई अधिकारी त्यूणी पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया।

एसपी देहात कमलेश उपाध्याय ने कहा सर्च अभियान में एसडीआरएफ टीम में जली अवस्था में दो बच्चियों के शव बरामद कर उसे राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। जिला प्रशासन के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम दो अन्य बच्चियों के शव तलाशने में जुटी है।

जिलाधिकारी सोनिका ने कहा मकान में आग लगने के सही कारणों की मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दिए गए हैं। जांच के बाद ही घटना की वास्तविक स्थिति का पता चल सकेगा। प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को फौरी तौर पर कपड़े व अन्य सामान उपलब्ध कराया गया है।

Leave a Reply