देहरादून- कोरोना के निरंतर बढ़ रहे मामले ,रखें सावधानी देखें हेल्थ बुलेटिन

ख़बर शेयर करें –

Dehradun , Uttarakhand Corona Update: उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है, संक्रमण के मामले रोजाना बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में राज्य में 148 नए संक्रमित मरीज मिले हैं,
राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 348 हो गई है। वहीं राहत की बात है कि पिछले 24 घंटे के भीतर 158 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को प्रदेश में कुल 967 सैंपलों की जांच की गई। 148 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसमें देहरादून जिले में 64, नैनीताल में 21, ऊधमसिंह नगर में 12, पौड़ी में 10, टिहरी में 01, हरिद्वार में 09 व चंपावत में 7 चमोली 02 अल्मोड़ा में सात बागेश्वर में 06 , पिथौरागढ़ में दो संक्रमित मिले है।

एक जनवरी 2023 से अब तक प्रदेश में कुल 1697 संक्रमित मामले मिले हैं। जबकि 10 संक्रमितों की मौत हुई है। uttarakhand corona update

Leave a Reply