रोजगार समाचार: 336 पदों पर एयरफोर्स में निकली भर्ती , आवेदन आज से हुए शुरू

रोजगार समाचार: 336 पदों पर एयरफोर्स में निकली भर्ती , आवेदन आज से हुए शुरू

ख़बर शेयर करें –

AFCAT 1 2025 , Uttarakhand Morning Post- भारतीय वायु सेना में शामिल होकर देश सेवा का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है कि वायुसेना की ओर से एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT) 1/2025 के लिए हाल ही में ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है, इच्छुक उम्मीदवार आज यानी 2 दिसंबरसे ऑफिशियल वेबसाइट fcat.cdac.in पर जाकर एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट 1 के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

AFCAT की आवेदन प्रक्रिया 02 दिसंबर 2024 से शुरू हो रही है ,तो वहीं, उम्मीदवार 31 दिसंबर 2024 रात 11.30 बजे तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

रिक्तियों का विवरण
AFCAT 01/2025 के जरिए फ्लाइंग ब्रांच, ग्राउंड ड्यूट (टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल) शाखाओं सहित कई विभागों के लिए 336 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्तियां की जाएंगी।

फ्लाइंग ब्रांच : 30 पद
ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल): 189 पद
ग्राउंड ड्यूटी (नॉन- टेक्नीृिकल): 117 पद

AFCAT के लिए जरूरी योग्यता
फ्लाइंग ब्रांच के लिए- उम्मीदवारों को 12वीं में फिजिक्स और मैथ्स से पास होना जरूरी है. इसके साथ ही बीई/बीटेक की डिग्री होनी चाहिए।

ग्राउंड ड्यूटी (टेक्नीकल)-
एयरोनॉटिकल इंजीनियर इलेक्ट्रॉनिक्स: उम्मीदवार 10+2 स्तर पर न्यूनतम 60% अंक फिजिक्स और मैथ्स में पास हो. इसके साथ ही किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बीई/बीटेक किया हो।
एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग मैकेनिकल: 10+2 स्तर पर फिजिक्स और मैथ्स में न्यूनतम 60% अंक और मैकेनिकल इंजीनियरिंग, औद्योगिक इंजीनियरिंग, एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग में 4 वर्षीय इंजीनियरिंग/प्रौद्योगिकी डिग्री या समकक्ष डिग्री वाले उम्मीदवार

ग्राउंड ड्यूटी नॉन टेक्निकल

एडमिनिस्ट्रेशन एंड लॉजिस्टिक्स:

किसी भी स्ट्रीम में कम से कम 60% अंकों के साथ बैचलर डिग्री
शारीरिक योग्यता- लंबाई पुरुष: 157.5 सेमी | महिला: 152 सेमी

अकाउंट्स:

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Group Join Now

बी.कॉम डिग्री न्यूनतम 60% अंकों के साथ
शारीरिक योग्यता- लंबाई पुरुष: 157.5 सेमी | महिला: 152 सेमी
एनसीसी स्पेशल एंट्री: फ्लाइंग- एनसीसी एयर विंग सीनियर डिवीजन ‘सी’ प्रमाण पत्र और फ्लाइंग ब्रांच पात्रता के अनुसार अन्य विवरण

आयु सीमा
एफकैट फ्लाइंग ब्रांच के लिए उम्मीदवारों की उम्र 20-24 वर्ष होनी चाहिए।
वहीं, ग्राउंड ड्यूटी टेक्निकल/नॉन टेक्निकल पदों के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 और अधिकतम 26 साल होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क

AFCAT 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 550 रुपये आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा. वहीं, NCC स्पेशल एंड मेटेरोलॉजी एंट्री के लिए कोई शुल्क नहीं रखा गया है।

AFCAT 2025 में सेलेक्शन प्रोसेस
AFCAT 2025 में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, फिजिकल, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन आदि के जरिए किया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाएं.

होमपेज पर AFCAT 01/2025 आवेदन लिंक पर एक्टिव होने के बाद उस पर क्लिक करें.

उसके बाद अपना डिटेल्स डाल कर रजिस्ट्रेशन करें.
फिर क्रेडेंशियल का उपयोग कर लॉग इन करें.
फॉर्म भरने के साथ, जरूरी दस्तावेज अपलोड कर दें.
पेमेंट करने के बाद फॉर्म जमा कर

Leave a Reply