उत्तराखंड- यहां टूरिस्टों को घुमाने लाया गाइड नदी में डूबा ,SDRF का सर्च ऑपरेशन जारी , Video

उत्तराखंड- यहां टूरिस्टों को घुमाने लाया गाइड नदी में डूबा ,SDRF का सर्च ऑपरेशन जारी , Video

 

देहरादून। यहां ऋषिकेश के शिवपुरी में नदी में एक युवक डूब गया है लखनऊ निवासी यह युवक गाइड का काम करता था एसडीआरएफ ने युवक की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है ।
घटनाक्रम के मुताबिक आज 19 फरवरी को एसडीआरएफ
को सूचना प्राप्त हुई कि शिवपुरी, ऋषिकेश में वशिष्ट गुफा के पास एक युवक नदी में डूब गया है।

उक्त सूचना पर पोस्ट ब्यासी से HC मनीष रौतेला के हमराह SDRF टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

घटनास्थल पर पहुँचकर SDRF टीम को ज्ञात हुआ कि डूबने वाला युवक ईशान, 23 वर्ष, निवासी – लखनऊ, जोकि यहाँ एक गाइड का कार्य करता है और भंडारी स्विस कॉटेज योग विद्या मंदिर तपोवन से अपने साथ टूरिस्ट को लेकर वशिष्ट गुफा आया था। वशिष्ठ गुफा के पास गंगा नदी में नहाते समय असंतुलित होने से नदी के तेज बहाव की चपेट में आने से लापता हो गया।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Group Join Now

SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर सभी संभावित स्थानों पर गहन सर्चिंग की जा रही है व प्रभावी सर्च हेतु एसडीआरएफ पोस्ट ढालवाला से डीप डाइविंग टीम भी मौके पर पहुंच गई है।

 

Ad

Leave a Reply