ख़बर शेयर करें –
Haldwani News: जिला विकास प्राधिकरण का अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान जारी है इसी क्रम में हल्द्वानी में जिला विकास प्राधिकरण द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है।
सोमवार को प्राधिकरण की टीम ने अवैध दीवार को जेसीबी मशीन लगाकर तोड़ दिया है, नगर मजिस्ट्रेट एवं प्राधिकरण की संयुक्त सचिव ऋचा सिंह ने बताया नीलांचल कॉलोनी डहरिया में माधवी मेहरा द्वारा अवैध तरीके से दीवार का निर्माण किया गया था।
जिसकी शिकायत प्राधिकरण को मिली थी, जिसके बाद आज प्राधिकरण की टीम ने जेसीबी लगाकर अवैध दीवार को तोड़ दिया है। ऋचा सिंह ने कहा प्राधिकरण क्षेत्र में किसी भी तरह से अवैध निर्माण नहीं होने दिया जाएगा, उनकी लगातार लोगों से अपील है कि वह व्यवसायिक भवन हो या घरेलू निर्माण, प्राधिकरण द्वारा नक्शा स्वीकृत कराकर ही निर्माण कार्य करें।