ख़बर शेयर करें –
Haldwani News: देवभूमि उत्तराखंड के युवा लगातार हर क्षेत्र में प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। आज खेल के मैदान से लेकर देश के बड़े-बड़े पदों पर उत्तराखंड युवा बड़ा नाम कमा रहे है। अब राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) की परीक्षा में हल्द्वानी के कुशाग्र दुर्गापाल ने भारतीय स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। जिसके बाद कुशाग्र की परिजनों को लोग बधाइयां दे रहे हैं।
बता दें कुशाग्र के पिता ललित मोहन दुर्गापाल एक व्यवसाई है, साथ ही उनकी मां ललिता दुर्गापाल ग्रहणी हैं। कुशाग्र के परिवार में उनकी एक बहन भी हैं, जिनका नाम कौशांबी है। कौशांबी फिलहाल वनस्थली विद्यापीठ राजस्थान से बीए, बीएड कथक की पढ़ाई कर रही हैं।
कुशाग्र की आठवीं तक शिक्षा हल्द्वानी में हुई, उसके बाद 9वीं से 12वीं तक शिक्षा सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में संपन्न हुई। इसी दौरान कुशाग्र द्वारा राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) की परीक्षा दी गई जिसमें उन्होंने ऑल इंडिया लेवल में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। जिसको लेकर हल्द्वानी ही नहीं उत्तराखंड का गौरव बढ़ा है।