हल्द्वानी ब्रेकिंग: बारात घर में महिला का शव मिलने से हड़कंप , जांच में जुटी पुलिस

हल्द्वानी ब्रेकिंग: बारात घर में महिला का शव मिलने से हड़कंप , जांच में जुटी पुलिस

ख़बर शेयर करें –

Haldwani News: यहां मुखानी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बैंकट हॉल में महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। महिला का शव बैंकट हॉल की दीवार में लटका हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त समाचार के मुताबिक रविवार की सुबह मुखानी थाना क्षेत्र के तल्ली बमोरी के मुकुल विहार स्थित एक बरातघर की दीवार से महिला का शव लटका मिला। बैंकट हॉल स्वामी की सूचना पर एसओ मुखानी रमेश बोहरा टीम के साथ मौके पर पहुंचे। महिला का शव दुपट्टे के फंदे से एक लोहे के पाइप के सहारे लटका हुआ था।

पुलिस के मुताबिक महिला की नाक से खून बह रहा था। वेंकट हॉल के सीसीटीवी कैमरों में भी कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। वहीं पड़ोस में निर्माण कार्य कर रहे मजदूरों से पूछताछ में पुलिस के हाथ कुछ नहीं लग सका है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Group Join Now

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है। वहीं कंट्रोल रूम और सभी थानों से उनके थाना क्षेत्रों में महिला गुमशुदगी के मामले खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच में जुटी हुई है।

Leave a Reply