हल्द्वानी- नशे के खिलाफ पुलिस को सबसे बड़ी सफलता , 52 लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार , Video

हल्द्वानी- नशे के खिलाफ पुलिस को सबसे बड़ी सफलता , 52 लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार , Video

ख़बर शेयर करें –

Haldwani News: नशे के खिलाफ अभियान में पुलिस को अब तक की सबसे बड़ी सफलता मिली पुलिस ने 52 लाख की आधा किलो से अधिक स्मैक के साथ एक नशे के सौदागर को गिरफ्तार किया है।
कोतवाली पुलिस और एसओजी की सयुंक्त टीम को स्मैक तस्करी के मामले में बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। एसओजी और कोतवाली पुलिस की टीम ने रामपुर रोड बेलबाबा के पास से एक स्मैक तस्कर को पकड़ा है। जिसके पास से पुलिस को 522 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई है।

साथ ही तस्कर के पास से एक मोटरसाइकिल भी पुलिस ने बरामद की है।

पूरे मामले का खुलासा आईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे, एसएसपी पंकज भट्ट, एसपी सिटी हरबंस सिंह, सीओ भूपेन्द्र धोनी ने किया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए आईजी नीलेश आनंद भरणे ने कहा स्मैक तस्कर बरेली का रहने वाला है। जिसका नाम वीरेंद्र पाल है, जोकि यहां पर स्मैक की तस्करी की घटना को अंजाम देने वाला था, लेकिन समय रहते हुए पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया है।

आईजी ने बताया पकड़ी गई स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ के आसपास की है, उन्होंने कहा पुलिस निरतंर तस्करी के खिलाफ अभियान चला रही है।

उन्होंने पुलिस और एसओजी को टीम को बीस हजार रुपए और एसएसपी नैनीताल द्वारा पांच हजार रुपए इनाम की घोषणा की गई है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Group Join Now


Leave a Reply