हल्द्वानी- गौला नदी खनन सत्र अंतिम चरण में , इस दिन लक्ष्य होगा पूरा

हल्द्वानी- गौला नदी खनन सत्र अंतिम चरण में , इस दिन लक्ष्य होगा पूरा

ख़बर शेयर करें –

Haldwani News: गौला नदी में खनन सत्र अंतिम पड़ाव की ओर पहुंच गया है ,बुधवार को हल्द्वानी डिवीजन में परमिट चलने के बाद 2 या 3 दिन और गौला नदी में खनन कार्य होगा जिसके बाद लक्ष्य पूरा होने के साथ ही इस खनन सत्र का समापन हो जाएगा सोमवार को 1 लाख 40 हजार घन मीटर रा मटेरियल चुगान के लिए बचा था मंगलवार को खनन हुआ और बुधवार को हक हकूक धारियों को परमिट मिलने के बाद 2 या 3 दिन का खनन सत्र और बचा है जिसके बाद इस खनन सत्र का विधिवत
समापन हो जाएगा।

उक्त जानकारी देते हुए वन क्षेत्राधिकारी तराई पूर्वी गौला चंदन सिंह अधिकारी ने बताया कि गौला खनन सत्र समापन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
मई माह में ही इस खनन सत्र का समापन हो जाएगा ।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Reply