ख़बर शेयर करें –
हल्द्वानी। पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र डॉ नीलेश आनंद भरणे ने एक स्पेक्टर और दरोगाओं के किए तबादले। पहाड़ वालों को तराई तो, तराई वालों को चढ़ाया पहाड़ ,लंबे समय से तराई में ड्यूटी कर रहे कई दरोगा अब चढेंगे पहाड़।
पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे द्वारा पुलिस विभाग में इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर के पूर्व में गैर जनपदों में हुए स्थानांतरण 6 माह के लिए रोके गए थे। यह
पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने अब उनको यह अवधि पूर्ण होने के बाद तत्काल प्रभाव से उनके स्थानांतरित जनपद हेतु रवाना किए जाने की तिथि निश्चित कर दी है।