ख़बर शेयर करें –
Haldwani News: राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बागजाला में अध्ययनरत 93 बच्चों का परीक्षाफल घोषित किया गया जिसमें कक्षा आठ में कुल पंजीकृत 32 बच्चे थे जिनमें कोमल 84% अंकों के साथ प्रथम स्थान ,आयशा 75% अंकों के साथ द्वितीय स्थान एवं ईरा 74% अंकों के पास तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसी कक्षा 7 में पंजीकृत 28 बच्चों में से कनिष्का 83% अंक के साथ प्रथम स्थान, गीतांजलि 81% अंकों के साथ द्वितीय स्थान एवं जिज्ञासा 78% अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रकार कक्षा 6 में पंजीकृत कुल 33 बच्चों में से तनुजा परवाल 91% अंक, राकेश परवाल 84% अंक एवं रोशनी ने 81% प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्रमशःप्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया|
विद्यालय में अध्ययनरत छात्रो में 80% बच्चे प्रथम श्रेणी 15% बच्चे द्वितीय श्रेणी एवं 5% बच्चे तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए है।
विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष विशन राम एवं सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश चंद्र तथा विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक चंदन सिंह व शिक्षक डिकर सिंह पडियार ने संयुक्त रूप से बच्चों को परीक्षा फल वितरित किया गया तथा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई । 01 अप्रैल 2023 से नवीन सत्र प्रारंभ होगा नवीन सत्र में विद्यालय में अधिक से अधिक बच्चों का नामांकन कराने हेतु सभी अभिभावको व शिक्षको द्वारा व्यक्तिगत प्रयास किए जाने पर बल दिया गया।
अंत में विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा उपस्थित समस्त विद्यालय प्रबंधन समिति का शैक्षिक सत्र 2022 -23 में सहयोग हेतु धन्यवाद आभार प्रकट करते हुए आगामी शैक्षिक सत्र में भी विद्यालय प्रबंध समिति से सक्रिय सहयोग का अनुरोध किया गया।
विद्यालय के शिक्षक डिकर सिंह पडियार द्वारा अभिभावकों का आह्वान किया गया कि गांव में 11 से 14 आयु वर्ग के समस्त बच्चों का नामांकन जूनियर हाई स्कूल बाग जाला में किए जाने का अनुरोध भी किया गया तथा सभी बच्चों को नवीन शैक्षिक सत्र की बधाइयां दी गई।