हल्द्वानी: वन्यजीवों की रेल दुर्घटना से रोकथाम के लिए बैठक आयोजित, हुए ये महत्वपूर्ण फैसले

हल्द्वानी: वन्यजीवों की रेल दुर्घटना से रोकथाम के लिए बैठक आयोजित, हुए ये महत्वपूर्ण फैसले

ख़बर शेयर करें –

Haldwani News: रेलवे विभाग एवं वन विभाग के अधिकारियों मध्य कार्यालय वन संरक्षक, पश्चिमी वृत्त, अरण्य भवन हल्द्वानी, में मुख्य वन संरक्षक, कुमाऊँ, प्रसन्न कुमार पात्रो, एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर उत्तर प्रदेश ,विवेक गुप्ता की संयुक्त अध्यक्षता में तराई क्षेत्र में वन्य जीवों की रेल दुर्घटनाओं के रोकथाम हेतु बैठक आहूत की गयी। बैठक में विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा के उपरान्त निम्न निर्णय लिये गये है-

• हाथियों के सुचारू रूप से आवगमन हेतु रेलवे लाईन में पूर्व निर्मित रैम्प का सुधार तथा 11 अन्य नए स्थान को चिन्हित कर रैम्प निर्माण करना।

• हाथियों के आवगमन की सूचना को आदान-प्रदान हेतु रेलवे विभाग एवं वन विभाग के मध्य संचार प्राणाली के सुधार हेतु प्रयास किये जायेंगे, जिसके क्रम में वन विभाग एवं रेलवे विभाग के कर्मचारियों के मध्य एक नव संचार प्राणाली की व्यवस्था की जायेगी।।

• वन विभाग द्वारा रेलवे कर्मचारियों (जैसे- लोको पायलट एवं स्टेशन मास्टर) का रेलवे लाईन में वन्य जीवों के आवागमन के सम्बन्ध में प्रशिक्षण किया जायेगा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Group Join Now

वन विभाग की ओर से दीप चन्द्र आर्या, वन संरक्षक, पश्चिमी वृत्त, उत्तराखण्ड, हल्द्वानी, वैभव कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी, तराई केन्द्रीय वन प्रभाग, रुद्रपुर, संदीप कुमार. प्रभागीय वनाधिकारी, तराई पूर्वी वन प्रभाग, हल्द्वानी प्रतिप कुमार चौलाखण्डी, उप प्रभागीय वनाधिकारी, रामनगर, तराई पश्चिमी वन प्रभाग, रामनगर तथा रेलवे विभाग की ओर से अरुण कुमार, वरिष्ठ मण्डल इन्जीनियर, समन्वय / इज्जतनगर एवं वीरेंद्र कुमार यादव, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इन्जीनियर (कर्षण), इज्जतनगर भी बैठक में उपस्थित रहे ।.


Leave a Reply