हरिद्वार- अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी , अब इस इलाके में गरजा बुलडोजर , Video

हरिद्वार- अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी , अब इस इलाके में गरजा बुलडोजर , Video

ख़बर शेयर करें –

Haridwar News: जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय के आदेशों के क्रम में नगर निगम द्वारा लगातार कई अवैध अतिक्रमण को ढहाने तथा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी है। उसी सिलसिले में शनिवार को भी अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गयी।

एमएनए हरिद्वार दयानन्द सरस्वती के नेतृत्व में नगर निगम की टीम जैसे ही प्रातः करीब 8.00 बजे रोड़ीबेलवाला पहुंची, तो पूरे रोड़ीबेलवाला क्षेत्र में अवैध अतिक्रमणकारियों में हड़कम्प मच गया। उन्होंने एक सिरे से अतिक्रमण हटाने के निर्देश देते हुये रोड़ीबेलवाला क्षेत्र से अतिक्रमण हटाया तथा इस दौरान कई किलो प्लास्टिक की थैलियां आदि जब्त करने के साथ ही चालान की कार्रवाई भी की गयी।

उन्होंने अवैध अतिक्रमणकारियों को भविष्य में अवैध अतिक्रमण करने पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी।

रोड़ीबेलवाला क्षेत्र से अवैध अतिक्रमण हटाने के अभियान में नगर निगम की टीम में सेनेटरी इंस्पेक्टर्स संजय, विकास, सुनील, अर्जुन, श्रीकान्त आदि मौजूद रहे।

जिलाधिकारी ने कहा है कि भविष्य में जो भी अवैध अतिक्रमण आदि में लिप्त पाये जायेगे, उनके खिलाफ इसी तरह नियमानुसार सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Group Join Now


Leave a Reply