ख़बर शेयर करें –
Almora News: उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है इसी बीच अल्मोड़ा जिले के तहसील रानीखेत के अंतर्गत नौगांव ग्राम सभा के फयाटनौला में गुलदार ने एक युवक पर हमला कर उसे अपना निवाला बना लिया। युवक का आधा खाया शव झाड़ियों में मिला।
प्राप्त समाचार के मुताबिक नौगांव ग्राम सभा के फयाटनौला निवासी 40 वर्षीय जगदीश चन्द्र असनोड़ा पुत्र बिशनदत्त गांव में अकेले रहता था। सोमवार रात वह घर नहीं पहुंचा। मंगलवार सुबह स्कूल जा रहे बच्चों ने रास्ते में खून व मोबाइल तथा चप्पल देखी।
उन्होंने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। खोजबीन करने पर युवक का क्षत-विक्षत शरीर झाड़ी में दिखाई दिया। युवक का पिछला हिस्सा गुलदार खा चुका था। उन्होंने बताया कि जगदीश गांव में अकेला रहता था। वह मजदूरी का कार्य करता था। उसकी माता और बहन बाहर रहते थे। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत लाया गया। वहीं वन विभाग की टीम ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है। घटना से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है।