Govt Job: उत्तराखंड में यहां निकली है सहायक अध्यापकों की भर्ती , ऐसे करें आवेदन

Govt Job: उत्तराखंड में यहां निकली है सहायक अध्यापकों की भर्ती , ऐसे करें आवेदन

ख़बर शेयर करें –

देहरादून। उत्तराखंड में सहायक अध्यापकों के पदों पर निकली भर्ती, CTET व TET पास करें आवेदन। उत्तराखंड में कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, प्रारंभिक शिक्षा, नैनीताल ने प्राथमिक सहायक अध्यापक (विशेष शिक्षा) के पदों पर भर्ती निकाली है।

वैकेंसी की संख्या 32 है जिसमें 7 पद एससी, 1 एसटी, 4 ओबीसी, 3 ईडब्ल्यूएस, 1 दिव्यांग के लिए आरक्षित है। 16 पद अन्य के हैं। इस भर्ती के लिए डाक से आवेदन भेजना होगा। चयनित उम्मीदवारों को 35400-112400 (लेवल-6) का वेतनमान मिलेगा। आवेदन 2 मई शाम 5 बजे तक ही स्वीकार किए जाएंगे।

योग्यता

डीएड (विशेष शिक्षा) या बीएड (विशेष शिक्षा) या आरसीआई द्वारा मान्यता प्राप्त समकक्ष डिप्लोमा प्रशिक्षण उपाधि हासिल की हो तथा एनसीटीई द्वारा निरूपित मार्गदर्शी सिद्धांतों के अधीन राज्य या केंद्र सरकार द्वारा आयोजित पात्रता परीक्षा प्रथम पास की हो ।

विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को पढ़ाने के लिए नियुक्ति होने वाले सहायक अध्यापक प्राथमिक (विशेष शिक्षा) को नियुक्ति के बाद एनसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त प्राइमरी शिक्षा में 6 माह का ब्रिज कोर्स जरूर करना होगा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Group Join Now

आयु सीमा 21 से 42 वर्ष ।

आवेदन पत्र भरकर उसके अपने प्रमाण पत्रों की सेल्फ अटेस्टेड फोटो कॉपी और सेल्फ एड्रेस्ड लिफाफा जिस पर 30 रुपये की डाक टिकट लगी हो, भी अटैच करना होगा ।

आवेदन पत्र रजिस्टर्ड पोस्ट या स्पीड पोस्ट से भेजना होगा। आवेदन पत्र 2 मई शाम 5 बजे तक जिला शिक्षा अधिकारी, प्रारंभिक शिक्षा, श्रीखंड चौड, चंपावत के कार्यालय में स्वीकार किए जाएंगे।आवेदन पत्र के लिफाफे के ऊपर मोटे अक्षरों में सहायक अध्यापक प्राथमिक (विशेष शिक्षा) संबंधित जनपद का नाम हेतु आवेदन पत्र विज्ञप्ति संख्या सहित जरूर लिखें।

Leave a Reply