लालकुआं: सरकार के एक साल नई मिसाल , जनसेवा थीम पर बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन , Video

लालकुआं: सरकार के एक साल नई मिसाल , जनसेवा थीम पर बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन , Video

ख़बर शेयर करें –

लालकुआं /नैनीताल। सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर एक साल नई मिसाल’ कार्यक्रम के अन्तर्गत ‘जन सेवा’ थीम पर (सोमवार) को लालकुऑ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत स्थानीय वैकट हाल तीनपानी में विधायक डाॅ मोहन सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया।

बहुद्देशीय शिविर का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक डाॅ मोहन सिंह बिष्ट एवं अपर अपर जिलाधिकारी शिवचरण दिवेदी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करते हुए किया । इसके उपरांत विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया। शिविर में छात्राओ ने अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत की प्रस्तुति दी।

इस अवसर पर आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक विभाग , पशुपालन विभाग , समाज कल्याण विभाग, बाल विकास, उद्योग, पूर्ति शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, पंचायती राज विभाग, विभाग के साथ आदि विभागों द्वारा अपनी योजनाओं के स्टॉल लगाए गए जिसमें उपस्थित आम जनमानस को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जनउपयोगी संचालित योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराते हुए लोगों की समस्याओं का शिविर में ही समाधान किया।

विधायक ने प्रदेश सरकार के एक साल नई मिसाल’.की अनेक उपलब्धियों पर बधाई देते हुये कहा कि शिविर का मुख्य उद्देश्य सरकार को जनता के द्वार पर जाकर उनकी परेशानियों व समस्या को उनके ही द्वार पर समाधान करना है व आम जनता को समस्याओं से निजात दिलाना है।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को सरकार द्वारा चलाई गई जनउपयोगी योजनाओं का लाभ मिल सके इसके लिए सरकार हर क्षेत्र मे कार्य कर रही। कहा मा० मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व में आज उत्तराखण्ड हर क्षेत्र मे तेजी से विकास कर रही है । इसके तहत प्रदेश में अंत्योदय कार्ड धारकों को तीन मुफ्त गैस सिलेंडर, सरकारी नौकरियों में महिलाओ को 30 प्रतिशत क्षैतिक आरक्षण एवं राज्य आंदोलनकारियों को 10 प्रतिशत आरक्षण, देश का सख्त नकल विरोधी पहला कानून तथा महिलाओं की आजीविका को बढ़ाने की दिशा में कार्य कर रही है। उन्होने कहा कि सरकार ने एक साल में कई नए मुकाम हासिल किए हैं तथा कई महत्वपूर्ण विकास योजनाएं संचालित करते हुए अंतिम छोर में रह रहे गरीब व्यक्तियों को योजनाओं से लाभान्वित करते हुए विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत खेलों को बढ़ावा देने के लिए गोलापार क्षेत्र में खेल विश्वविद्यालय का निर्माण, आवारा पशुगोऔ हेतु गौशाला, जगली जानवरों से फसलो की सुरक्षा हेतु तारबाड के साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा अनेक कार्य किए जा रहे हैं।

शिविर मे मुख्य अतिथि ने लाभार्थियों को स्वच्छता किट, डिक्शनरी किट, महालक्ष्मी किट, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, गोद भराई किट देने के साथ ही आदि प्रमाण पत्रों का वितरण किया।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Group Join Now

इस अवसर पर मेयर डॉ जोगिंदर पाल सिंह रौतेला, जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट ,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष कार्तिक हरबोला, उप जिलाधिकारी मनीष कुमार, सुरेश पांडे, रोहित गुप्ता, बलवंत खोलिया, ममता, कुंदन चुफाल, रोहित बिष्ट, दीपक बहुगुणा, धन सिंह, जिला विकास अधिकारी गोपाल गिरी, खंड विकास अधिकारी निर्मला जोशी के साथ ही अन्य जनप्रतिनिधि, कार्यकर्त्ता ,अधिकारी एवं कर्मचारी व शिविर में आए हजारों की संख्या में आम जनमानस उपस्थित थे।


Leave a Reply