हल्द्वानी में युवक की गला रेतकर हत्या, घटना के बाद दहशत में लोग, पड़ताल में जुटी पुलिस

YOUTH MURDER IN HALDWANI
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Group Join Now

हल्द्वानी में युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई. जिसके बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है.

 

हल्द्वानी: बनभूलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक की गला रेत कर हत्या का मामला सामने आया है. हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के निकट ठोकर लाइन क्षेत्र में बीती रात एक युवक का खून से लथपथ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. युवक की गले को चाकू से रेता गया था. पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया में मामला हत्या का लग रहा है.मृतक की पहचान 28 वर्षीय जैनुज अब्दीन अंसारी लाइन नंबर नंबर 8 बनभूलपुरा के रूप में हुई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

गौर हो कि शनिवार रात ठोकर लाइन इलाके में स्थानीय लोगों ने खून से सने एक युवक का शव पड़ा देखा. सूचना मिलते ही बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. शव की हालत देखकर प्रथम दृष्टया में गला रेतकर हत्या किए जाने का संदेह जताया गया. घटना के बाद एसपी सिटी प्रकाश चंद्र और सीओ सिटी नितिन लोहनी भी मौके पर पहुंचे और फोरेंसिक एक्सपर्ट के साथ घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया. शव मिलने की सूचना पर आसपास के लोगों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई.

दहशत के माहौल में लोग घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं करते नजर आए. देर रात युवक की मुश्किल से शिनाख्त हो पाई. सूचना पाकर मौके पर मृतक के परिजन भी पहुंच गए. पुलिस के अधिकारियों ने घटनास्थल के आसपास के इलाकों में सघन पूछताछ की और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के निर्देश दिए. पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों पता चल सकेगा. परिजनों से पूछताछ की जा रही है. घटना के संबंध में कुछ अहम सुराग मिले हैं और जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

Leave a Reply