Uttarakhand: SDRF ने दिया ईमानदारी का परिचय, गंगोत्री धाम में यात्री का खोया बैग लौटाया

ख़बर शेयर करें –

Uttarkashi News: उत्तराखंड एसडीआरएफ जहां तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को लेकर मोर्चे पर डटी हुई है वहीं एसडीआरएफ के जवान अपने कर्तव्य का बखूबी निर्वहन के साथ ही ईमानदारी का परिचय भी दे रहें है।

इसी क्रम में SDRF को दौराने ड्यूटी गंगोत्री मन्दिर के पास किसी यात्री का बैग छूटा हुआ पाया गया।

SDRF टीम द्वारा यात्री के बैग को खोलकर देखा तो उसमे एक फोने दिखाई दिया। फ़ोन के फोनबुक पर एक नम्बर को कॉल किया गया तो पता चला की वह नम्बर यात्री के घर का था। यात्री के घर के द्वारा यात्री का फोन नम्बर प्राप्त हुआ व उक्त यात्री से फोन पर बात होते ही SDRF कैम्प से बैग प्राप्त करने को कहा व यात्री के स्वयं प्रस्तुत होने पर उनको बैग दिया गया। उक्त यात्री द्वारा SDRF का आभार व्यक्त करते हुए बताया गया कि बिहार से चारधाम यात्रा हेतु उत्तराखण्ड आये हुए है । बैग के खो जाने पर वह अत्यंत चिंतित थे क्योंकि उनके बैग में अत्यंत कीमती वस्तुएं थी।

व्यक्ति का नाम :- डॉ आर. डी. चौबे
निवासी :- संजीवनी, ए.जी कॉलोनी, मैन रोड केसरी नगर, पटना।

SDRF टीम का विवरण

  1. आरक्षी सहदेव राणा
  2. आरक्षी धजबीर चौहान

Leave a Reply