ख़बर शेयर करें –
UKPSC Paper Leak,
Haridwar News: उत्तराखंड में एई- जेई भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में एसआईटी ने बड़ी गिरफ्तारी की है इस बार एसआईटी ने मुख्य आरोपी 50 हजार के इनामी पूर्व भाजपा नेता के भाई सुधीर धारीवाल को गिरफ्तार किया है। इस प्रकरण में यह 10वीं गिरफ्तारी है।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की जेई और एई की परीक्षा भर्ती घोटाले के मामले में मुख्य आरोपी पूर्व बीजेपी नेता संजय धारीवाल के भाई सुधीर धारीवाल को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि सुधीर ने वांछित अभियुक्त संजय को छिपाने में सहायता की थी और ए.ई भर्ती के अभ्यर्थियों को अपने करनाल, हरियाणा स्थित आवास में नकल कराई थी।
मिली जानकारी के अनुसार डेविड और संजय धारीवाल जो कि उक्त प्रकरण के मुख्य आरोपी है, की गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। जहां दोनों की तलाश की जा रही है। वहीं एसआईटी ने आरोपी संजय धारीवाल के भाई सुधीर धारीवाल निवासी ग्राम मोहम्मदपुर जट मंगलौर हाल पता फ्लैट नंबर 752 सेक्टर चार करनाल हरियाणा को पूछताछ के बाद एसआईटी कार्यालय से गिरफ्तार किया गया है ।
बताया जा रहा है कि आरोपी सुधीर ने फरार संजय धारीवाल को छिपाने में मदद की थी। जबकि, एई की परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को अपने करनाल स्थित आवास पर पेपर रटवाया था।
गौरतलब है कि जनवरी में कनखल थाने में परीक्षा भर्ती घोटाले में एक मुकदमा दर्ज कराया गया था। मुकदमे में मोहम्मदपुर गांव के प्रधान और पूर्व मंगलौर ग्रामीण भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय धारीवाल को भी नामजद किया गया था। भर्ती घोटाले में नाम आने के बाद उसका इस्तीफा ले लिया गया था और सदस्यता से भी निष्कासित कर दिया गया था।
एसपी क्राइम रेखा यादव ने बताया कि आरोपी संजय धारीवाल और डेविड की गिरफ्तारी पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया है दोनों के हाथ न आने पर चल-अचल संपत्ति की कुर्की की कार्रवाई के लिए धारा 82 सीआरपीसी की कार्रवाई के तहत नोटिस चस्पा करते हुए मुनादी कराई जा चुकी है जबकि, कोर्ट में धारा 83 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई की जा चुकी है दोनों आरोपी संजय धारीवाल और डेविड की तलाश जारी है।