उत्तराखंड- असिस्टेंट प्रोफेसर महिला ने लगाई अलकनंदा में छलांग ,SDRF ने ऐसे किया सकुशल रेस्क्यू , video

ख़बर शेयर करें –

जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज श्रीनगर घुड़दौड़ी में तैनात है महिला

Phori Garhwal News: उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जनपद अंतर्गत श्रीनगर थाना क्षेत्र में एक महिला ने अलकनंदा नदी में छलांग लगा दी सूचना पर पहुंची SDRF की टीम ने महिला को सकुशल रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया जहां महिला की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। उक्त महिला जीबी पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुडदौड़ी के असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर तैनात है

प्राप्त घटनाक्रम के मुताबिक बृहस्पतिवार को थाना श्रीनगर द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि श्रीनगर में एक महिला द्वारा नदी में छलांग लगा दी गयी है।

उक्त सूचना पर पोस्ट श्रीनगर से इंस्पेक्टर मंजरी नेगी के हमराह रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

इंस्पेक्टर मंजरी नेगी, SDRF द्वारा सूझ बूझ का परिचय देते हुए उक्त महिला को नदी से बाहर निकाला व त्वरित कार्यवाही करते हुए सीपीआर/प्राथमिक उपचार करते हुए महिला की स्थिति को सामान्य करने के उपरांत आवश्यक अग्रिम उपचार हेतु स्वयं अपनी देख रेख में ले जाकर अस्पताल भर्ती करवाया गया। उक्त महिला पूर्णतया खतरे से बाहर है।

उक्त महिला का नाम मनीषा पत्नी संदीप भट्ट निवासी ग्लास हाउस श्रीनगर है उक्त महिला असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर घुड़दौड़ी इंजीनियरिंग कॉलेज में इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट में तैनात है। बताया जा रहा है महिला कुछ दिनों से डिप्रेशन में थी जिसके चलते उसने यह खौफनाक कदम उठाया।

Leave a Reply