उत्तराखंड- पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ , एक को लगी गोली दूसरा फरार

ख़बर शेयर करें –

घायल बदमाश को अस्पताल में कराया भर्ती, फरार बदमाश की तलाश के लिए कांबिंग जारी

Haridwar News: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है यहां ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी है जबकि, दूसरा बदमाश जंगल की ओर फरार हो गया है फरार आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस जंगल में कॉम्बिंग कर रही है।

एसपी क्राइम रेखा यादव ने बताया कि बुधवार की देर शाम रानीपुर के पास दो युवकों ने चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया था जिसके बाद पुलिस उनकी तलाश कर रही थी इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि बाइक सवार युवक रानीपुर मोड पर देखे गए हैं जिस पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो आरोपी बदमाश भागने लगे जिसके बाद पुलिस ने उनका पीछा किया वहीं, पुलिस की टीम ने पीछा किया तो बदमाश बाईपास से जंगल की ओर भागने लगे इतना ही नहीं बदमाशों ने पुलिस की टीम पर फायर भी झोंक दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें एक युवक के पैर में गोली लग गई जिससे वो वहीं पर गिर गया जिसे पुलिस ने तत्काल दबोचा लिया जबकि, दूसरा युवक राजाजी के जंगलों में भागने में सफल रहा जिसकी तलाश की जा रही है।

इधर गोली लगने से घायल बदमाश को जिला अस्पताल भेजा गया है जहां पर उसका इलाज किया जा रहा है साथ ही पूछताछ की जा रही है वहीं, फरार बदमाश को पकड़ने के लिए पुलिस जंगल और आस पास के कस्बों में कांबिंग कर रही है। दोनों बदमाश शाहजहांपुर के बताए जा रहे हैं। पुलिस द्वारा पकड़े गए बदमाश का नाम मोहित अवस्थी शाहजहांपुर यूपी जबकि फरार बदमाश पवन पांडे निवासी शाहजहांपुर बताया जा रहा है।

Leave a Reply