उत्तराखंड- मां बगलामुखी महायज्ञ में दिव्य अनुभूतियां , गुरुजी ने दिया सुख समृद्धि का आशीर्वाद , video

ख़बर शेयर करें –

सत्य साधक गुरु जी की निराहार साधना पूर्ण होने पर मां बगलामुखी महायज्ञ का आयोजन

Tehri Garhwal News: सत्य साधक श्री विजेंद्र पांडे गुरु जी की निराहार साधना पूर्ण होने के अवसर पर टिहरी गढ़वाल के बगलाधार में मां बगलामुखी महायज्ञ का आयोजन किया गया। 6 घंटे तक चले हवन में उत्तराखंड ,यूपी व दिल्ली समेत तमाम राज्यों से आए भक्तजनों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान मंदिर के व्यवस्थापक श्री रामकृष्ण शरण महाराज समेत अनेकों साधु संत भी मौजूद रहे।

गौरतलब है कि मां पीतांबरी साधना एवं दिव्य योग ट्रस्ट के संस्थापक सत्य साधक श्री विजेंद्र पांडे गुरुजी टिहरी गढ़वाल जनपद के घनसाली तहसील क्षेत्र अंतर्गत घुत्तू के बगलाधार मां बगलामुखी मंदिर में विगत 16 मई से लोकमंगल की कामना को लेकर नौ दिवसीय निराहार साधनारत थे। गुरु जी की साधना पूर्ण होने के अवसर पर मंदिर प्रांगण में मां बगलामुखी महायज्ञ का आयोजन किया गया। करीब 6 घंटे तक चले महायज्ञ में देश प्रदेश में खुशहाली व सुख शांति की कामना की गई। हवन के उपरांत प्रसाद वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस दौरान सत्य साधक श्री विजेंद्र पांडे गुरु जी ने सभी भक्तों को सुख समृद्धि का आशीर्वाद दिया।

इस अवसर पर नरेंद्र सिंह नौटियाल , कृष्णपाल सैनी ,भगत सिंह राणा ,केदार बर्तवाल , कमल सिंह रौथाण रघुवीर सिंह, शिव सिंह , केदार गोसाई, सुरेंद्र राणा, कमल सिंह ,महावीर रौथाण , रघुवीर कंडारी ,अजय सैनी, पवन दुबे , सुमित तिवारी समेत भारी संख्या में भक्तजन मौजूद रहे।

Leave a Reply