Udham Singh Nagar News ,Pantnagar:
गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय की वर्ष 2023-24 की प्रवेष प्रक्रिया शुरू हो गई है। परीक्षा नियंत्रक डा. विनोद कुमार ने बताया कि ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के तहत 1 मार्च से 15 अप्रैल ने ऑनलाइन फार्म भरे जायेगें। 16 अप्रैल से 30 अप्रैल तक अभ्यर्थियों को ऑनलाइन फार्म भरने में यदि कोई त्रुटि हो गई हो उसे सुधारने का मौका मिलेगा।
डा. विनोद कुमार ने कहा कि अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे सभी आवश्यक दिशा निर्देशों को भलीं भांति पढ कर ऑनलाइन फार्म भरें। प्रवेश परीक्षा 3 व 4 जून, 2023 को आयोजित की जायेगी। जिसमें 3 जून को पीएचडी व मास्ट्र्स तथा 4 जून को स्नातक व एमसीए की प्रवेश परीक्षा आयेाजित होगी।
पीएचडी व एमसीए की प्रवेश परीक्षा पंतनगर के एक परीक्षा केंद्र पर आयोजित होगी। जबकि मास्ट्र्स की दो परीक्षा केंद्रों पंतनगर व देहरादून में आयोजित की जायेगी। इसके अलावा स्नातक की प्रवेश परीक्षा पंतनगर सहित प्रदेश के 7 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। परीक्षा नियंत्रक डा. विनोद कुमार ने बताया कि वेटनरी डिप्लोमा के अभ्यर्थियों के लिए इस बार प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं होगी। इसके लिए अभ्यर्थियों को 12वीं कक्षा की मेरिट के आधार पर प्रवेश मिलेगा। जिसके लिए 1 जून से 30 जून तक ऑनलाइन फार्म ही भरे जायेगें। इसके अलावा अन्य संस्थानों में नौकरी करने वाले ऐसे अभ्यर्थी जिन्हें मास्ट्र्स व पीएचडी में प्रवेश लेना है उनको भी 1 जून से 30 जून तक ऑनलाइन फार्म भरने का मौका मिलेगा।