ख़बर शेयर करें –
देहरादून। उत्तराखंड के राज्य कर्मचारियों और पेंशनर्स को धामी सरकार ने बड़ी सौगात देते हुए डीए बढ़ोतरी कर दी है। अब राज्य कर्मचारियों का डीए बढ़कर 42% हो गया है जिसका लाभ 3 लाख से अधिक राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों को मिलेगा। जिसके आदेश भी आज जारी कर दिए गए हैं। संशोधित दिए 1 जनवरी 2023 से मान्य होगा।
देखें आदेश–
उत्तराखंड में राज्य कर्मचारी ,सहायता प्राप्त शिक्षण एंव प्रावधिक शिक्षण संस्थाओं तथा शहरी स्थानीय निकायों के नियमित एवं पूर्णकालिक कर्मचारियों को महंगाई भत्ता का भुगतान 1 जनवरी 2023 से मूल वेतन के अनुमन्य महंगाई भत्ते की वर्तमान दर 38% को बढ़ाकर 42% प्रतिमाह किए जाने की राज्यपाल शहर से स्वीकृति प्रदान करते हैं।