उत्तराखंड- घास काट रही महिला को गुलदार ने बनाया निवाला, परिवार में मातम

ख़बर शेयर करें –

  • वन और राजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे , डीएम ने दिए तत्काल मुआवजे के निर्देश

Uttarakashi News: उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में गुलदार का आतंक जारी है इसी क्रम में उत्तरकाशी जिले से दुखद खबर सामने आ रही है यहां बड़ी मणी गांव के पास जंगल में घास काटने गई महिला को गुलदार ने अपना निवाला बना डाला। हमले की सूचना मिलने पर राजस्व विभाग और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर कार्य करती थी।

जानकारी के अनुसार शनिवार शाम को विकासखंड के बड़ी मणी गांव निवासी सुनीता देवी पत्नी सुंदर लाल उम्र 32 साल गांव के पास घास काटने गई थी। तभी अचानक उसपर गुलदार ने हमला कर दिया। उसके साथ गई महिलाओं ने शोर मचाया तो गुलदार महिला का शव छोड़कर भाग गया। घटना से गांव और आसपास के क्षेत्र में दहशत है। महिला की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया।

घटना की सूचना पर प्रभागीय वनाधिकारी पुनीत तोमर घटनास्थल पर पहुंचे। उन्हें ग्रामीणों के आक्रोश का सामना भी करना पड़ा। प्रभागीय वनाधिकारी ने कहा कि वन विभाग की टीम घटनास्थल और आसपास के क्षेत्र में लगातार निगरानी कर रही है। साथ ही घटनास्थल के पास पिंजरा लगा रही है। शूटरों को भी बुलाया जा रहा है। वन विभाग की टीम ने गांव के आसपास के क्षेत्र में गश्त भी बढ़ा दी है। इधर डीएम ने वन विभाग को प्रभावित परिवार को तत्काल मुआवजा राशि देने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply