उत्तराखंड- यहां हवा में लटक गई 28 यात्रियों से भरी बस , पुलिस ने किया सकुशल रेस्क्यू , video

ख़बर शेयर करें –

Chamoli News: उत्तराखंड पुलिस विषम परिस्थितियों का मुकाबला कर लोगों का जीवन सुरक्षित करने के लिए तत्पर रहती है। वर्तमान में राज्य में चारधाम यात्रा चल रही है पुलिस प्रशासन चारधाम यात्रा में कंधे से कंधे मिलाकर काम कर रहा है उत्तराखंड पुलिस की ऐसी एक तस्वीर चमोली जिले से सामने आई है चमोली की गोविंन्द घाट थाना पुलिस की सक्रियता से कई यात्रियों की जान बच गई।

मामला चमोली जिले के गोविंदघाट से है यहां यात्रियों से भरी बस रोड से डिवाइडर की तरफ हवा में लटक गई बस में 28 यात्री सवार थे। देवदूत बने पुलिस के जवानों ने सभी यात्रियों को सकुशल रेस्क्यू किया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक चमोली के गोविंदघाट में यात्रियों से भरी बस रोड से डिवाइडर की तरफ हवा में लटक गई।

उक्त बस के कारण दोनों तरफ से वाहनों का जाम लगने की सूचना पर थानाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह रावत मय फ़ोर्स व राहत, आपदा, बचाव उपकरणों सहित मौके पर पहुँचकर राजस्थान बस संख्या RJ 06PA / 2142 के अन्दर फंसे राजस्थान के 28 यात्रियों यात्रियों का रेस्क्यू कर बस से सुरक्षित बाहर निकालकर यात्रियों की जानमाल की हिफाजत कर बस को क्रेन की मदद से सुरक्षित बाहर निकालकर यात्रियों को प्राथमिक उपचार देकर गंतव्य की ओर प्रस्थान कराया गया तथा सभी यात्रियों द्वारा चमोली पुलिस सह्रदय धन्यवाद किया गया।

Leave a Reply