उत्तराखंड- धामी कैबिनेट की बैठक आज ,इन अहम मुद्दों पर लग सकती है मुहर

उत्तराखंड- धामी कैबिनेट की बैठक आज ,इन अहम मुद्दों पर लग सकती है मुहर

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज बुधवार को कैबिनेट बैठक होने जा रही है। वहीं कैबिनेट बैठक सुबह 11 बजे से सीएम आवास पर आयोजित की जायेगी।

Uttarakhand News सीएम आवास

इस कैबिनेट बैठक में जोशीमठ को लेकर बड़ा निर्णय लिया जा सकता है। दरअसल, जोशीमठ में हो रहे भू- धसाव की रिपोर्ट सभी तकनीकी एजेंसियों ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को सौंप दी है।

लिहाजा इस रिपोर्ट पर होने के साथ ही नई विस्थापन नीति पर मंत्रिमंडल की मुहर लग सकती है। इसके साथ ही शासन स्तर पर तैयार किए गए राहत पैकेज पर भी मंत्रिमंडल निर्णय ले सकता है।

विधायक निधि बढ़ाए जाने का मुद्दा भी विधायक समय समय पर उठाते रहते हैं, लिहाजा कैबिनेट बैठक में विधायकों की विधायक निधि बढ़ाए जाने का भी प्रस्ताव आने की संभावना है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Group Join Now

इसके अलावा मंत्रिमंडल के सम्मुख कई विभागों के तमाम प्रस्ताव रखे जा सकते हैं, जिसमें मुख्य रुप से सहकारिता विभाग के पैक्स नियमावली के साथ ही सहकारी बैंकों से लोन ले चुके मृत किसानों और निर्धन वर्ग की ऋण माफी के लिए कैबिनेट के सम्मुख प्रस्ताव रखा जाएगा।

इस कैबिनेट बैठक में बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए 4 प्रतिशत लोन देने की योजना, पर्यटन नीति का प्रस्ताव, परिवहन विभाग की वाहन खरीद नीति का प्रस्ताव, प्रदेश के खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी में चार फीसदी आरक्षण देने का प्रस्ताव, आंदोलनकारियों के क्षैतिज आरक्षण का प्रस्ताव के साथ ही प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज और सरकारी अस्पतालों का पंजीकरण शुल्क सामान्य किए जाने का प्रस्ताव पर मुहर लगने की संभावना है।

इसके अलावा वन टाइम सैटेलमेंट योजना के तहत कॉलोनियों का नक्शा पास करने की समय सीमा को बढ़ाए जाने के प्रस्ताव पर भी मिल सकती है।

Uttarakhand News

Leave a Reply