ख़बर शेयर करें –
गिरोह का मास्टरमाइंड समेत छह गिरफ्तार
Udham Singh Nagar News: उत्तराखंड की उधम सिंह नगर जनपद पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी। पुलिस ने धर्मकांटा में इलेक्ट्रॉनिक चिप से वजन बढ़ाकर लाखों का चूना लगाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश कर छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है पकड़े गए आरोपियों में दिल्ली निवासी चिप लगाने का एक्सपर्ट और मेरठ निवासी चिप सप्लायर में शामिल है आरोपियों के कब्जे से इलेक्ट्रॉनिक चिप डिवाइस रिमोट कंट्रोल और कई उपकरण बरामद किए हैं।
गुरुवार को गैंग का खुलासा करते हुए एसएसपी मंजूनाथ टीसी और एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि खटीमा रोड सितारगंज निवासी राइस मिलर्स सुरेश चंद्र ने बताया कि कुछ लोग धर्मकांटे में इलेक्ट्रॉनिक चिप लगाकर घटतौली कर रहे हैं और फर्म को लाखों का चूना लगा रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एक टीम का गठन किया गया।
जिसकी बारीकियों को समझते हुए जांच टीम ने पाया कि कुछ लोग हाईटेक इलेक्ट्रॉनिक चिप लगाकर रिमोट कंट्रोल से ट्रैक्टर-ट्राली में लदी धान के वजन को बढ़ा देते हैं। मामले की तफ्तीश करते-करते पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बुधवार की देर रात सिसैया तिराहे पर घेराबंदी कर गैंग के सरगना सुरवीन सिंह राणा निवासी थारु तिसौर सितारगंज, अमित कुमार निवासी ग्राम गोठा सितारगंज, अक्षय कुमार निवासी कैलाशपुरी सितारगंज, अमित कुमार गुप्ता निवासी सिसैया खेड़ा नानकमत्ता, राजीव मसीह निवासी विजय विहार सेक्टर पांच दिल्ली और शेरखान उर्फ मॉटी निवासी ग्राम किला थाना अगवानपुर मेरठ को गिरफ्तार कर लिया है।