उत्तराखंड- (हादसा) यहां गहरी खाई में गिरा रेत बजरी से भरा डंपर , चालक की दर्दनाक मौत

ख़बर शेयर करें –

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ,जांच में जुटी

Chamoli News: उत्तराखंड के चमोली जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है यहां एक डंपर वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा इस हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है मृतक चालक की शिनाख्त नैनीताल निवासी के रूप में हुई है।

प्राप्त घटनाक्रम के मुताबिक चमोली के थराली में शुक्रवार की देर सांय करीब शाम ग्वालदम-थराली-कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक डंपर दुर्घटनाग्रस्त हो गया हैं। जिसमें चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई हैं।

जानकारी के अनुसार देर सांय सवा आठ बजे थराली से एक किमी आगे ग्वालदम की ओर रोडी बजरी से लदा एक डंफर नंबर 08 सीए -8531 अनियंत्रित होकर करीब 80 मीटर गहरी खाई में जा गिरा।

थराली थाने के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि इस डंपर दुर्घटना में इसका चालक 45 वर्षीय जगदीश धोनी पुत्र नारायण सिंह निवासी डेडा गांव जिला नैनीताल की मौके पर ही मौत हो गई। chamoli news

Leave a Reply