उत्तराखंड- (Job Alert) इस कंपनी में 26 अप्रैल को 500 पदों पर सीधी भर्ती , देखें डिटेल

उत्तराखंड- (Job Alert) इस कंपनी में 26 अप्रैल को 500 पदों पर सीधी भर्ती , देखें डिटेल

ख़बर शेयर करें –

Almora News: क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी भगवती धर्मसत्तू ने बताया कि SillZdesk Pvt. Ltd. Noida द्वारा दिनॉंक 26 अप्रैल, 2023 को प्रातः 10ः30 बजे से मॉडल कैरियर सेन्टर, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, अल्मोड़ा में एकदिवसीय रोजगार मेले का आयोजन टेªनी के नियमित पदों हेतु किया जा रहा है।

अभ्यर्थियों का चयन कम्पनी द्वारा साक्षात्कार परीक्षा के आधार पर नोएडा, रेवाड़ी, पुणे तथा बैंगलूर में कार्य करने हेतु किया जायेगा। ट्रेनी के 500 पदों हेतु शैक्षिक योग्यता 10वीं, 12वी, आईटीआई, बी0टेक0 (मैकेनिकल) तथा आयु सीमा 18 से 28 वर्ष है। उन्होंने बताया कि इच्छुक अर्ह अभ्यर्थी दिनॉंक 26 अपै्रल, 2023 को प्रातः 10ः00 बजे मॉडल कैरियर सेन्टर क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में अपने शैक्षिक योग्यता के समस्त मूल प्रमाण पत्र, छाया प्रतियों, बायोडाटा, सीवी एवं 02 पासर्पोट साईज फाटोग्राफ के साथ उपस्थित हो सकते है इसके लिए काई भी मार्ग व्यय देय नहीं होगा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Group Join Now

रोजगार मेले हेतु अभ्यर्थी अपना पंजीकरण www.ncs.gov.in पर अनिवार्य रूप से ऑनलाईन करें।

Leave a Reply