उत्तराखंड: शुभ मुहूर्त में खुले भगवान बदरीनाथ धाम के कपाट, पीएम मोदी के नाम से हुई पहली पूजा, video

उत्तराखंड: शुभ मुहूर्त में खुले भगवान बदरीनाथ धाम के कपाट, पीएम मोदी के नाम से हुई पहली पूजा, video

ख़बर शेयर करें –

Uttarakhand Char Dham Yatra 2023: विश्व प्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट वेद ऋचाओं और मंत्रोचारण के साथ लग्नानुसार प्रातः 7 बज कर 10 मिनट पर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए है। कपाट खुलने के अवसर पर भगवान बदरीविशाल को शीतकाल के दौरान ओढ़ाए गए घी से लेपित उनके कंबल का प्रसाद वितरित हुआ। बदरीनाथ मंदिर के कपाट खुलते ही जय बदरीनाथ के जयघोष से धाम गुंजायमान हो उठा। धाम में पहली पूजा और महाभिषेक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से किया गया। इस दौरान उनकी ओर से विश्व कल्याण और आरोग्यता की भावना से पूजा-अर्चना एवं महाभिषेक समर्पित किया गया। धाम के कपाट खुलने पर उद्धव जी व कुबेर जी गर्भगृह और शंकराचार्य की गद्दी परिक्रमा पथ में विराजमान हो गई।

बदरीनाथ मंदिर को 25 क्विंटल फूलों से सजाया गया था और कपाट खुलने का साक्षी बनने के लिए हजारों तीर्थयात्री बदरीनाथ पहुंचे थे । इससे पूर्व बुधवार को पांडुकेश्वर स्थित योग-ध्यान बदरी मंदिर से भगवान बदरी विशाल के जयघोष व गाजे-बाजों की मधुर लहरियों के बीच तेल कलश (गाडूघड़ा) यात्रा के साथ आदि शंकराचार्य की गद्दी और भगवान बदरी विशाल के प्रतिनिधि उद्धवजी व देवताओं के खजांची कुबेर जी की उत्सव डोली बदरीनाथ पहुंची। आज बदरीनाथ का मौसम बदला हुआ है हल्की बर्फबारी हो रही है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Reply