ख़बर शेयर करें –
Dehradun News: उत्तराखंड पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपित को महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार। नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को देहरादून की रायपुर थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है आरोपी शादाब पर पुलिस ने 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था आरोपी करीब 9 महीने से फरार चल रहा था उसकी तलाश में रायपुर थाना पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही थी वो हर बार पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था हालांकि इस बार उसकी चालाकी काम नहीं आई और पुलिस ने उसे महाराष्ट्र से दबोच लिया।
पुलिस ने बताया कि 10 मार्च 2022 को देहरादून में रहने वाली महिला ने रायपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी महिला ने बताया था कि उसकी 13 साल की नाबालिक बेटी के साथ आरोपी ने दुष्कर्म किया है
महिला की तहरीर पर रायपुर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया. तभी से आरोपी लगातार फरार चल रहा था पुलिस ने कई बार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश भी दी, लेकिन वो हर बार पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था इसके बाद देहरादून एसएसपी ने आरोपी के ऊपर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया।
आखिर में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए थाना रायपुर और एसओजी की दो टीमें गठित की गईं एक टीम ने आरोपी के घर यूपी के रायबरेली में दबिश दी, लेकिन वो वहां से भी फरार हो गया इसी बीच पुलिस को खबर मिली कि आरोपी महाराष्ट्र में छिपा हुआ है. इसके बाद पुलिस की टीम महाराष्ट्र रवाना हुई टीम ने आरोपी शादाब को महाराष्ट्र के मुंबई से गिरफ्तार किया टीम आरोपी को महाराष्ट्र से उत्तराखंड लेकर आई और कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।