उत्तराखंड weather : यलो अलर्ट संग जमकर बरसेंगे बादल, 23 सितंबर तक देखें मौसम का हाल

ख़बर शेयर करें –

Dehradun, Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में फिलहाल वर्षा का दौर जारी रहेगा मौसम विज्ञान केंद्र ने 23 सितंबर तक प्रदेश के 11 जनपदों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र की माने तो हरिद्वार राज्य के मैदानी जनपदों हरिद्वार और उधम सिंह नगर को छोड़कर अन्य 11 जिलों में अगले 5 दिन भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। Uttarakhand Weather Update

आज का मौसम पूर्वानुमान

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज मंगलवार 19 सितंबर को प्रदेशभर में आंशिक बादल के साथ ही मैदानी इलाकों में धूप खिलेगी वही पर्वतीय जनपदों में गरज चमक के साथ वर्षा के तीव्र दौर की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने आज प्रदेश के चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत , उत्तरकाशी , पौड़ी गढ़वाल , अल्मोड़ा ,देहरादून, टिहरी ,नैनीताल और रुद्रप्रयाग
में येलो अलर्ट जारी किया है। Uttarakhand Weather Update

23 सितंबर तक 11 जिलों में यलो अलर्ट की चेतावनी

विज्ञान केंद्र के मुताबिक प्रदेश में 23 सितंबर तक भारी बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने 23 सितंबर तक प्रदेश में भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। उत्तराखंड में वैसे तो मॉनसून अपनी विदाई के अंतिम समय में है, लेकिन जाते हुए भी मॉनसून उत्तराखंड में जमकर बरसना चाहता है मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की तरफ से जो चेतावनी जारी की गई है, उसके मुताबिक आगामी पांच दिन यानी 23 सितंबर तक प्रदेश में भारी बारिश को दौर जारी रहेगा, जिसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के मुताबिक चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत , उत्तरकाशी , पौड़ी गढ़वाल , अल्मोड़ा ,देहरादून, टिहरी ,नैनीताल और रुद्रप्रयाग जिलों में कहीं कहीं तेज बारिश की संभावना बरकरार है।
वहीं बाकी के जिलों की बात की जाए तो वहां पर तेज गर्जन के साथ बारिश की हल्की बौछार हो सकती है। इस मॉनसून सीजन में उत्तराखंड के अंदर के सामान्य से करीब 5 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है. प्रदेश में इस सीजन में 1174.2 मिमी बारिश हुई है। वहीं, प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश देहरादून जिले में 2036.5 मिमी रिकॉर्ड की गई है, जो सामान्य से 168 फीसदी ज्यादा है।

Leave a Reply