उत्तराखंड- दो फर्जी पत्रकार समेत तीन गिरफ्तार , झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर मांग रहे थे रंगदारी

उत्तराखंड- दो फर्जी पत्रकार समेत तीन गिरफ्तार , झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर मांग रहे थे रंगदारी

ख़बर शेयर करें –

पुलिस ने मामले का पर्दाफाश कर आरोपियों को पहुंचाया सलाखों के पीछे

Haridwar News: उत्तराखंड में कथित फर्जी पत्रकारों का आतंक बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस ने झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर चौथ वसूलने के तीन आरोपियों को दबोचा हैं। आरोपी युवकों में से दो खुद को पत्रकार बता रहे थे। एक फर्जी ग्राम प्रधान बना था। एसएसपी ने बताया कि पीड़ित युवक को बलात्कार के मुकदमें में फंसाने की धमकी देकर पैसों की डिमांड की गई थी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पीरपुरा मंगलौर निवासी युवक द्वारा तीन अन्य युवकों पर बलात्कार जैसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर गाली-गलौज करने व जान से मारने की धमकी देते हुए पैसे की मांग करने सम्बन्धी शिकायत मिलने पर कोतवाली मंगलौर में आरोपी युवकों के खिलाफ धारा 419, 389, 504, 506, 386, 34 आईपीसी में मुकदमा पंजीकृत किया गया।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Group Join Now

तफ्तीश के दौरान प्रकाश में आया कि आरोपी युवकों में से विभिन्न मुकदमों में नामजद अभियुक्त इंतजार का भाई मुज्जफर स्वयं को ग्राम पंचायत पीरपूरा का प्रधान बताता है। अभियुक्त अपने वाहनों पर प्रधान लिखवाकर सभी के सामने बतौर ग्रामप्रधान पेश करता है। अभियुक्त मुकेश व अभियुक्त मुन्नवर बतौर संपादक व सह संपादक “पोर्टल खटीमा तक” चला रहे थे। पुलिस टीमों द्वारा खबरिया तंत्र को सक्रिय कर मुखबिर की सूचना पर तीन अभियुक्तों को धर दबोचा। जिनको नियमानुसार न्यायालय में पेश किया जा रहा है। अभियुक्तों में मुकेश देव पुत्र लखन देव निवासी शिवालिक नगर रानीपुर, मनब्बर कुरेशी पुत्र हबीबुई रहमान निवासी कलियर व इंतजार पुत्र याकूब निवासी पीरपुरा मंगलौर शामिल हैं। इंतजार के खिलाफ पहले भी आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।

Leave a Reply