Uttarakhand Weather: बदला मौसम ,पहाड़ में ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान ,इन जिलों में अलर्ट जारी

Uttarakhand Weather: बदला मौसम ,पहाड़ में ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान ,इन जिलों में अलर्ट जारी

ख़बर शेयर करें –

Dehradun , Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज मिलाजुला बना हुआ है , पहाड़ों में बारिश बर्फबारी के साथ ही मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क होने के साथ ही आंशिक बादल भी छाए हुए हैं।

मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही साबित हुई ,पर्वतीय जिलों में बारिश का दौर शुरू हो चुका है। वहीं, मैदानों में हल्के बादलों के साथ शुष्क मौसम बना हुआ है। रविवार को दोपहर बाद टिहरी, बागेश्वर पिथौरागढ़ जिले में जमकर ओलावृष्टि हुई। इससे फसल को भी नुकसान पहुंचा है। आज भी पांच जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना के मद्देनजर यलो अलर्ट जारी किया गया है।

उत्तराखंड में रविवार की दोपहर बाद मौसम ने करवट बदली। टिहरी जिले के प्रताप नगर और भिलंगना ब्लाक क्षेत्र में बारिश शुरू हो गई। वहीं, ऊपली रमोली क्षेत्र के ओनालगांव में ओलावृष्टि हुई है। ओलावृष्टि होने से सेब, नाशपाती ,आडू, खुमानी और अन्य फलदार पेड़ों को नुकसान पहुंचा है। बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले की ऊंची चोटियों पर रविवार को हिमपात हुआ। वहीं कई इलाकों में बूंदा बांदी और ओले भी गिरे। इससे फल-फूलों को नुकसान हुआ है। uttarakhand weather update

मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार 13 मार्च को देहरादून सहित आसपास के इलाकों में हल्के बादल छाए हुए हैं। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिले में कुछ स्थानों पर तथा शेष जिलों में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। चार हजार या उससे अधिक ऊंचाई पर ही बर्फबारी हो सकती है। साथ ही ओलावृष्टि और बिजली चमकने की संभावना के चलते इन जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। uttarakhand weather update

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Group Join Now

वहीं 14 मार्च को भी उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में इसी तरह का मौसम रहने की संभावना है। राज्य के शेष जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। 15 और मार्च को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। 17 मार्च को पर्वतीय जिलों के साथ ही मैदानी इलाकों में भी कहीं कहीं हल्की बारिश हो सकती है। 3500 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई पर बर्फबारी संभव है। इस दिन के लिए भी यलो अलर्ट जारी किया गया है। uttarakhand weather update

तापमान
सोमवार 13 मार्च की सुबह करीब साढ़े 10 बजे देहरादून का तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के करीब था। इसके अधिकतम 27 डिग्री और न्यूनतम 17 डिग्री रहने की संभावना है। कल 14 मार्च को न्यूनतम तापमान एक डिग्री गिर सकता है। 15 और 17 मार्च को अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री रह सकता है। uttarakhand weather update


Leave a Reply