ख़बर शेयर करें –
देहरादून (weather alert): उत्तराखंड में मौसम का मिजाज तल्ख बना हुआ है। इसी बीच भारत मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तराखंड राज्य के लिए तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए राज्य के 5 जनपदों में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
भारत मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा आज रात 8:30 बजे जारी अगले तीन घंटे के तत्कालिक रात्रिकालीन मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तराखंड राज्य के सभी जनपदों में गर्जन वाले बादल विकसित होने और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
इसके अलावा देहरादून, नैनीताल ,हरिद्वार, टिहरी ,पौड़ी जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ झोंकेदार हवाएं तथा ओलावृष्टि की संभावना है जिसको लेकर इन 5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
तथा साथी आईएमडी ने इस दौरान लोगों से सतर्कता बरतने की सलाह दी है। uttarakhand weather alert
बता दें कि उत्तराखंड राज्य में पिछले 3 दिन से मौसम का मिजाज बदला हुआ है पहाड़ से लेकर मैदान तक रुक रुक कर बारिश और ओलावृष्टि का प्रकोप जारी है। बेमौसम बारिश से जहां जनजीवन अस्त व्यस्त है वही किसानों की चिंता भी बढ़ा दी है। uttarakhand weather alert