उत्तराखंड- मौसम की लेटेस्ट अपडेट , इस सप्ताह ऐसा रहेगा मौसम , देखें weather forecast

ख़बर शेयर करें –

Dehradun , Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम का मिजाज खुशनुमा बना हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आगामी 14 अप्रैल तक राज्यभर में मौसम साफ रहेगा। 14 अप्रैल के बाद तापमान में तेजी से बढ़ोतरी होने की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो राज्य में 14 अप्रैल तक बारिश की संभावना नहीं है तथा मौसम शुष्क रहेगा। uttarakhand weather update

उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में बारिश और बर्फबारी के चलते फिलहाल मौसम का मिजाज खुशनुमा बना हुआ है मौसम विज्ञान के मुताबिक 14 अप्रैल के बाद तापमान में तेजी के साथ बढ़ोतरी के आसार हैं जिसके चलते भीषण गर्मी का दौर शुरू हो जाएगा।

तापमान
सोमवार 10 अप्रैल की सुबह साढ़े दस बजे के करीब देहरादून का तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के करीब था। इसके अधिकतम 30 डिग्री और न्यूनतम 17 डिग्री रहने की संभावना है। 11 अप्रैल को अधिकतम तापमान बढ़कर 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री, 12 अप्रैल को अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री रह सकता है। uttarakhand weather update

इसके बाद 13 अप्रैल को अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम 20 डिग्री, 14 और 15 अप्रैल को अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम 21 डिग्री, 16 अप्रैल को अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम 20 डिग्री रहने की संभावना है। 17 अप्रैल को न्यूनतम तापमान बढ़कर 21 डिग्री हो जाएगा। इस बीच 10 अप्रैल, 12 अप्रैल से लेकर 17 अप्रैल तक देहरादून में कहीं कहीं बादल छाए रहने की भी संभावना है। हालांकि, बढ़ते तापमान से कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। uttarakhand weather update

Leave a Reply