उत्तराखंड- मौसम का आया बड़ा अपडेट ,इन दिनों भारी बरसात, हिमपात और ओलावृष्टि का अलर्ट ,देखें Weather Alert

ख़बर शेयर करें –

Dehradun , Uttarakhand Weather Alert: उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव रहने के चलते फिलहाल मौसम का मिजाज बदला रहेगा।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने राज्य के अनेक क्षेत्रों में बारिश- बर्फबारी और ओलावृष्टि की संभावना जताते हुए यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। uttarakhand weather alert

राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज 28 मार्च को राज्य के पर्वतीय इलाकों में कहीं कहीं हल्की से बहुत हल्की बारिश गर्जन के साथ हो सकती है। ऊंचाई वाले इलाकों में भी बर्फबारी की संभावना है। राज्य के मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। पर्वतीय इलाकों में कहीं कहीं गर्जन के साथ बिजली चमकने और ओलावृष्टि की संभावना है।

वहीं 29 मार्च को राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, जिलों में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश गर्जन के साथ हो सकती है। शेष जिलों में आंशिक बादल और मौसम शुष्क रहने की संभावना है। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है। uttarakhand weather alert

30 मार्च को राज्य भर में बारिश की संभावना ,यलो अलर्ट जारी

30 मार्च को गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। 31 मार्च को राज्य के जिलों में अनेक स्थानों पर बारिश की संभावना है। ये ही क्रम 01 अप्रैल को भी जारी रह सकता है। 3200 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई पर बर्फबारी हो सकती है। 30 मार्च को बारिश प्रभावित इलाकों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। uttarakhand weather alert

  • 31 मार्च और 1 अप्रैल को ऑरेंज अलर्ट ,गरज चमक के साथ भारी बारिश की संभावना

31 मार्च और 01 अप्रैल को प्रदेश के कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है।

मौसम विभाग ने 31 मार्च से 1 अप्रैल तक राज्य के जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ तेज बारिश ,बिजली चमकने और ओलावृष्टि की संभावना व्यक्त करते हुए ओरेंज अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग का कहना है इस दौरान कहीं कहीं बिजली गिरने से जानमाल की हानि और ओलावृष्टि से वृक्षारोपण और बागवानी को भारी नुकसान हो सकता है। uttarakhand weather alert

तापमान
सोमवार 27 मार्च की सुबह करीब 11 बजे देहरादून का तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के करीब था। इसके अधिकतम 24 डिग्री और न्यूनतम 14 डिग्री रहने की संभावना है। 28 मार्च को अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम 15 डिग्री रह सकता है। 29 मार्च को अधिकतम तापमान 27 डिग्री और 30 मार्च को 26 डिग्री रह सकता है। इन दो दिन न्यूनतम तापमान 17 डिग्री रहने की संभावना है। uttarakhand weather alert


Leave a Reply