Uttarakhand Weather: उत्तराखंड मौसम में बारिश- बर्फबारी से मिलेगी सूखी ठंड से राहत , देखें IMD Update

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड मौसम में बारिश- बर्फबारी से मिलेगी सूखी ठंड से राहत , देखें IMD Update

ख़बर शेयर करें –

Dehradun, Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में शुष्क मौसम के बीच सूखी ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। पहाड़ से लेकर मैदान तक वर्षा न होने और पाला पड़ने के कारण गलन भरी सूखी ठंड पड़ रही है। जिसके चलते दिन और रात के तापमान में 15 डिग्री सेल्सियस का अंतर दर्ज किया जा रहा है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार फिलहाल अगले चार-पांच दिन ठंड में आंशिक वृद्धि के साथ ही इसी तरह मौसम बना रहेगा।

मौसम पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र जारी पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तराखंड राज्य में आज 3 दिसंबर मंगलवार से आगामी 8 दिसंबर तक मौसम का मिजाज शुष्क रहने की संभावना है। केंद्र के निदेशक डॉक्टर बिक्रम सिंह ने बताया कि पश्चिमी हवाओं का प्रभाव कम होने की वजह से बारिश नहीं हो रही है। अगले 5 दिन प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। हालांकि, मैदानी और पहाड़ी इलाकों में सुबह-शाम पाला पड़ने से सूखी ठंड का प्रकोप बढ़ेगा। रात के तापमान में 1 से 2 डिग्री गिरावट आने के आसार हैं।

पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से होगी बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि बारिश न होने के चलते तापमान गिरने के बावजूद भी पहाड़ों में बर्फबारी नहीं हो पा रही है। उन्होंने बताया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के बाद ही बारिश-बर्फबारी की संभावना है।

स्वास्थ्य संबंधित दिक्कतों में इजाफा
सर्दियों के मौसम में सूखी ठंड के चलते लोगों को अनेक बीमारियों का सामना भी करना पड़ रहा है। संक्रामक रोगों के साथ-साथ नाक का और गला बंद होने की शिकायत लेकर भी मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं। इन सब से मरीजों को सांस लेने में भी तकलीफ हो रही है। डॉक्टर के अनुसार बढ़ती ठंड की वजह से यह दिक्कत आ रही है।
बच्चों और बुजुर्गों में सबसे ज्यादा यही समस्या हो रही है। देखते हुए डॉक्टरों ने बच्चों और मरीजों के लिए सलाह दी है कि सुबह और शाम के समय घर से बाहर न निकले। नाक और कान को ढककर रखें।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Group Join Now

हवा गुणवत्ता में सुधार
उत्तराखंड की आबो हवा में फिलहाल सुधार हुआ है जिसके चलते धुंध से भी कुछ राहत मिली है। रविवार को देहरादून का वायु गुणवत्ता सूचकांक 79 दर्ज किया गया जो संतोषजनक श्रेणी में आता है।

तापमान की स्थिति
मौसम विज्ञान विज्ञान केंद्र के अनुसार, रविवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 25.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पंतनगर का अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 19.5 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 5.9 डिग्री सेल्सियस रहा. नई टिहरी का अधिकतम तापमान 18.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। Uttarakhand Weather Update Nowcast Uttarakhand Forced

Leave a Reply