उत्तराखंड- मौसम का बिगड़ा मिजाज ,यहां आकाशीय बिजली गिरने से 13 मवेशियों की मौत

उत्तराखंड- मौसम का बिगड़ा मिजाज ,यहां आकाशीय बिजली गिरने से 13 मवेशियों की मौत

ख़बर शेयर करें –

Bageshwar News: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है विशेषकर पहाड़ी इलाकों में बेमौसमी बरसात आफत बन रही है ओलावृष्टि से किसानों की फसल नुकसान के साथ ही आकाशीय बिजली चमकने की घटनाएं भी सामने आ रही है।

आज बागेश्वर के लेटी गांव में आकाश से बिजली गिरी जिससे 13 मवेशियों की मौत हो गई जिसमें गाय बैल बकरी शामिल है।

जानकारी के मुताबिक बकरी गाय जंगल में चुगान के लिए गए थे जहां अचानक मौसम बिगड़ गया और वज्रपात हुआ जिसमें 13 मवेशियों ने अपनी जान गंवा दी , लेकिन भगवान का शुक्र रहा की चरवाहे अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकले। वहीं ग्रामीणों ने सरकार से उचित मुआवजे की मांग की है। uttarakhand weather update

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Group Join Now

उत्तराखंड में 1 मई तक का बिगड़ा रहेगा मौसम , यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी

देहरादून। उत्तराखंड मौसम विभाग ने 1 मई तक का मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है जिसके तहत झोकेदार हवाएं चलने एवं आकाशीय बिजली गिरने तथा तेज बौछार के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. मौसम विभाग ने 27 अप्रैल का मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए येलो अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग का कहना है कि 27 अप्रैल और 28 अप्रैल को राज्य के उत्तरकाशी.रुद्रप्रयाग. चमोली. बागेश्वर. तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं अपरान्ह और शाम के समय गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा ओलावृष्टि होने की संभावना है इसके अलावा 29 अप्रैल को राज्य में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने ओलावृष्टि होने तथा झौकेदार हवाएं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा चलने की संभावना मौसम विभाग में व्यक्त की है।
मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए 30 अप्रैल और 1 मई को राज्य में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने ओलावृष्टि होने तथा तेज बौछार के साथ झक्कड़ 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा से बढ़कर 70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने का मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है मौसम विभाग का कहना है कि 30 और 1 मई को ओलावृष्टि से वृक्षारोपण . बागबानी और खड़ी फसलों को नुकसान हो सकता है उन्होंने आम लोगों से सुरक्षा की दृष्टि से एतिहाद बरतने की भी अपील की है इस बीच मौसम विभाग ने राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में 3500 मीटर या इससे अधिक की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में वर्षा और बर्फबारी होने की संभावना भी जताई गई है। uttarakhand weather update

Leave a Reply