Uttarakhand Weather: पहाड़ से मैदान तक बदलेगा मौसम , झमाझम बरसात के साथ हिमपात के भी आसार

ख़बर शेयर करें –

Dehradun , Uttarakhand Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ की हलचल के चलते उत्तराखंड में मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में सप्ताह भर मौसम का मिजाज बदला हुआ रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक जहां प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में शुक्रवार से बारिश होने के आसार हैं, वहीं मैदानी इलाकों में 23 और 24 मई तक बारिश की संभावना है। वहीं उच्च हिमालई क्षेत्रों में हिमपात भी देखने को मिल सकता है।
uttarakhand weather update

मई में बारिश होने से जहां मैदानी इलाकों में लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी वहीं पर्वतीय इलाकों में चारधाम यात्रा में चुनौतियां भी बढ़ेंगी। uttarakhand weather update

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश में इस साल असामान्य बारिश होने के चलते कई बार मौसम में बदलाव देखने को मिला है। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण बार-बार मौसम में बदलाव आ रहा है। अब एक बार फिर प्रदेशभर के पर्वतीय इलाकों के साथ कुछ मैदानी इलाकों में भी बारिश होने की संभावना है। अगर पर्वतीय इलाकों में लगातार बारिश होगी तो हिमपात के भी आसार हैं। uttarakhand weather update

राज्य मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज 19 मई से 22 मई तक उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश होने की संभावना है। हालांकि प्रदेश के अन्य इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा। जबकि 23 और 24 मई से प्रदेश भर में बारिश होने के आसार हैं। uttarakhand weather update

Leave a Reply